Special Ops 2 Review: फिर से दोहराया वही पुराना फॉर्मूला, पढ़िए 'स्पेशल ऑप्स 2' का रिव्यू
4 months ago | 5 Views
जियोहॉटस्टार पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ रिलीज हो चुकी है। इसका पहला सीजन 2020 में आया था, फिर ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ के साथ मेकर्स ने बैकस्टोरी दिखाई और अब तीसरे पार्ट के रूप में ‘स्पेशल ऑप्स 2’ ने दस्तक दी है। तीनों सीरीज का एक ही फॉर्मूला है, एक बड़ा दुश्मन और हिम्मत सिंह (के.के. मेनन) की टीम उसे पकड़ने में जुटी हुई। इस बार भी यही टेम्प्लेट दोहराया गया है। अब सवाल ये है कि क्या ये पुराना तरीका फिर से काम किया या नहीं?
रेटिंग: 2.5/5
कहानी (स्पॉइलर फ्री)
शुरुआत होती है देश के टॉप AI साइंटिस्ट डॉ. पीयूष भार्गव (आरिफ जकारिया) के अपहरण से। डॉ. पीयूष भार्गव ऐसे सीक्रेट्स जानते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए बेहद अहम हैं। ऐसे में रॉ की टीम उन्हें ढूंढने में लग जाती है, जबकि विलेन (ताहिर राज भसीन) डॉ. भार्गव को इस्तेमाल करके भारत के UPI नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश करता है। इसके बाद कहानी में कुछ दिलचस्प मोड़ आते हैं, जिसके बारे में जानने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी।
अभिनय
के.के. मेनन हमेशा की तरह अपने किरदार में एकदम फिट बैठे हैं। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन हर बार की तरह दमदार हैं। करण टैकर (फारूक), विनय पाठक (अब्बास), सैयामी खेर (जुही) और मेहर विज (रुहानी) का काम भी ठीक-ठाक है, लेकिन कुछ किरदार इस बार सिर्फ स्क्रीन भरने के लिए डाले गए लगते हैं। प्रकाश राज और ताहिर राज भसीन थोड़ी ताजगी जरूर लाते हैं, लेकिन उनके किरदारों को जितना डेप्थ मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिला।
खूबियां
-के.के. मेनन की परफॉर्मेंस ही इस सीरीज की जान है।
-साइबर टेररिज्म का टॉपिक आज के दौर से जुड़ा है और दर्शक इससे आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे।
-कुछ एपिसोड्स में अच्छी सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन वैल्यू दिखती है।
कमजोरियां
-सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि सीरीज में कुछ भी नया नहीं है। वही पुराना फार्मूला: दुश्मन है, रॉ की टीम है और फिर मिशन की भागदौड़।
-क्लाइमेक्स में सस्पेंस की कमी है। कहानी जिस लेवल पर ले जानी चाहिए थी, वहां तक नहीं पहुंचती।
-कई जगह सीन्स घसीटे गए हैं, जो न तो कहानी आगे बढ़ाते हैं और न ही असर छोड़ते हैं।
-एक पॉइंट के बाद सीरीज प्रीडिक्टेबल लगने लगती है।
देखें या नहीं?
अगर आपने 'स्पेशल ऑप्स 1' और '1.5' देखी है और आप के.के. मेनन के फैन हैं, तो ये सीरीज एक बार देखी जा सकती है। लेकिन अगर आप एक धांसू थ्रिलर और जबरदस्त क्लाइमेक्स की उम्मीद लेकर बैठेंगे, तो आपको निराशा हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Maa Twitter Review: काजोल की एक्टिंग से इंप्रेस हुए लोग, जानें कैसी है हॉरर फिल्म 'मां'
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!




