Dhadak 2 Twitter Review: आपको रुलाएगी धड़क 2, कैसी है सिद्धांत और तृप्ति की रोमांटिक फिल्म?

Dhadak 2 Twitter Review: आपको रुलाएगी धड़क 2, कैसी है सिद्धांत और तृप्ति की रोमांटिक फिल्म?

4 months ago | 5 Views

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों में आज यानी 01 अगस्त को रिलीज हो गई है। यह फिल्म साल 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है। फिल्म को कई लोग पसंद कर रहे हैं, लेकिन कई लोगों का मानना है कि फिल्म उतनी भी खास नहीं है। एक यूजर ने लिखा ये फिल्म आपको इमोशनल कर देगी। आइए जानते हैं एक्स पर लोगों ने धड़क 2 को क्या दिया रिव्यू।

फिल्म के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने लिखा- किसी सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म में दो चीजें होनी चाहिए। कहानी बताने में हिम्मत और परफॉर्मेंस में ईमानदारी। धड़क 2 में दोनों ही चीजें हैं। एक्टर्स की परफॉर्मेंस, इमोशनल डेप्थ, प्रतिशोध के बारे में गुस्सा और संदेश…इस फिल्म में हर चीज सही है।

धड़क से बेहतर है धड़क 2

एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या है फिल्म है! एक पूरी तरह की नई कहानी, क्लाइमेक्स तक हर कोई रो रहा था। धड़के से बेहतर है। तृप्ति डिमरी की शानदारल परफॉर्मेंस, सिद्धांत चतुर्वेदी ने आखिरकार इम्प्रेस किया।

कुछ लोगों को नहीं पसंद आई धड़क 2

एक यूजर ने लिखा- धड़क 2 एक पावरफुल संदेश देने में फेल रही। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हमें परियेरुम पेरुमल और सैराट जैसी फिल्मों को धर्मा प्रोडक्शन के हाथों में आने से बचाना चाहिए। धड़क 2 का कोई मतलब नहीं है।

शाजिया इकबाल हैं डायरेक्टर

बता दें, धड़क 2 तमिल भाषा की हिट फिल्म परियेरुम पेरुमल का रीमेक है। साल 2018 में आई धड़क मराठी फिल्म सैराट का रीमेक थी। धड़क 2 की बात करें तो इस फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें: Sarzameen Review: ओटीटी पर आई एक देशभक्ति पर आधारित थ्रिलर फिल्म, पढ़ें ‘सरजमीन’ का रिव्यू

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# धड़क 2     # सिद्धांत चतुर्वेदी     # तृप्ति डिमरी    

trending

View More