Sarzameen Review: ओटीटी पर आई एक देशभक्ति पर आधारित थ्रिलर फिल्म, पढ़ें ‘सरजमीन’ का रिव्यू
4 months ago | 5 Views
कहानी क्या है? (बिना स्पॉइलर)
कश्मीर में तैनात कर्नल विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) अपने बेटे हरमन (इब्राहिम अली खान) से नफरत करता है। उसे लगता है कि उसका बेटा कायर है, और इसी वजह से वह उसे अपनाने से इंकार कर देता है। दूसरी ओर हरमन अपने पिता के प्यार के लिए तरसता है, लेकिन उपेक्षा और ग़लतफहमियों के बीच बड़ा होता हुआ वह ऐसा रास्ता चुन लेता है जो न सिर्फ उसके पिता बल्कि उसकी सरजमीन के खिलाफ जाता है। आगे क्या होता है, यही इस फिल्म की मूल कहानी है।
अभिनय कैसा रहा?
पृथ्वीराज ने अपने किरदार को ईमानदारी से निभाया है। उनके चेहरे के हावभाव गुस्से और दर्द को एक साथ व्यक्त करते हैं, खासतौर पर जब वह अपने बेटे के सामने खड़े होते हैं। काजोल सीमित स्क्रीन टाइम में ठीक-ठाक लगीं, लेकिन उनके किरदार में कोई नयापन नहीं था। इब्राहिम अली खान ने अपने चॉकलेटी इमेज से हटकर कुछ अलग करने की कोशिश की है, जो सराहनीय है। हालांकि, उन्हें अभी अपनी डायलॉग डिलीवरी पर थोड़ा काम करना पड़ेगा।

फिल्म की खास बातें
कश्मीर की खूबसूरत वादियां और कैमरे का काम फिल्म को विजुअली स्ट्रॉन्ग बनाते हैं। देशभक्ति के साथ पारिवारिक भावनाएं भी अच्छी तरह पिरोई गई हैं। कुछ डायलॉग्स असर छोड़ते हैं, जैसे—"सरजमीन की सलामती से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं, चाहे फिर मेरा बेटा ही क्यों न हो।"
कहानी की कमियां
फिल्म की स्क्रिप्ट नई नहीं लगती। कई सीन्स ‘मिशन कश्मीर’ और ‘फिजा’ जैसी पुरानी फिल्मों की याद दिलाते हैं। लॉजिक की कमी खलती है, कुछ दृश्य ऐसे हैं जो हकीकत से बहुत दूर लगते हैं। काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम के बीच पारिवारिक जुड़ाव का अभाव महसूस होता है। कुछ एक्शन सीन्स और वीएफएक्स बनावटी लगते हैं, जैसे डैम ब्लास्ट वाला सीन।
देखें या नहीं?
अगर आप इब्राहिम को एक अलग किरदार में देखना चाहते हैं, तो एक बार ट्राई कर सकते हैं। लेकिन अगर आप देशभक्ति या इमोशनल थ्रिलर के नाम पर कुछ नया और दमदार देखने की उम्मीद में हैं, तो ये फिल्म आपको निराश कर सकती है।
रेटिंग: 2/5
ये भी पढ़ें: Saiyaara Twitter Review: 'लव, हार्टब्रेक, ड्रामा…', लोगों को पसंद आ रही मोहित सुरी की सैयारा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




