Maa Twitter Review: काजोल की एक्टिंग से इंप्रेस हुए लोग, जानें कैसी है हॉरर फिल्म 'मां'
5 months ago | 5 Views
काजोल की फिल्म मां आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एक हॉरर फिल्म है। इस फिल्म को एक्स हैंडल पर अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। काजोल की एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों को फिल्म में हॉरर के साथ-साथ मां के इमोशन्स भी देखने को मिले हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। फिल्म मां एक ऐसी कहानी है जहां एक मां अपनी बच्ची को शैतानी ताकतों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ती है।
वीएफएक्स ही हो रही तारीफ
काजोल की इस फिल्म को पावरफुल बताया है। काजोल की ये फिल्म माइथोलॉजी, हॉरर और सस्पेंस का मेल है। फिल्म में बेहतरीन ट्विस्ट और टर्न्स हैं। फिल्म की सबसे बड़ी ताकत उसके वीएफएक्स में है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स ऐसे हैं जो पहले कभी हिंदी हॉरर थ्रिलर फिल्मों में देखने को नहीं मिले हैं। मां एक सॉलिड फिल्म है।
पूरी तरह काजोल की है ये फिल्म
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि काजोल ने फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी है। फिल्म में काजोल की सॉफ्टर और वॉरियर साइड दोनों नजर आई हैं। ये फिल्म पूरी तरह काजोल की फिल्म है। उन्हें फिल्म से अगर निकाल दें तो फिल्म में बहुत खालीपन लगेगा। कुछ हॉरर सीन्स बहुत अलग हैं। स्क्रीनप्ले और बेहतर हो सकता था, और क्लाइमेक्स में सफाई की जरूरत है।
एक्स हैंडल पर बहुत से लोगों का कहना है कि इस फिल्म की जान काजोल हैं। उन्होंने जिस तरह एक्टिंग की है, वो दर्शकों को फिल्म से आखिर तक बांधे रहती है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म बेहतरीन है, लेकिन दर्शकों को डराने का काम नहीं कर पाई है। मां को डायरेक्टर विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय, गोपाल सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे कलाकार नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें: सारा, अनन्या, जाह्नवी नहीं… काजोल को नई जनरेशन में ये ऐक्ट्रेस लगती है दमदार, गेस कर सकते हैं आप?Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




