राउडी अवतार में लौटे विजय देवरकोंडा, फर्स्ट लुक और टाइटल ने मचाया धमाल

राउडी अवतार में लौटे विजय देवरकोंडा, फर्स्ट लुक और टाइटल ने मचाया धमाल

10 days ago | 5 Views

विजय देवरकोंडा ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है। उनकी अपकमिंग पैन-इंडिया एक्शन फिल्म, जिसे अब तक SVC 59 कहा जा रहा था, अब अपने ऑफिशियल नाम ‘राउडी जनार्दन’ के साथ सामने आ चुकी है। इसके साथ ही फिल्म की पहली झलक भी रिलीज कर दी गई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

विजय ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “एक घायल आदमी की जीवनी। 1 साल में। दिसंबर 2026,” जिससे साफ हो गया कि यह दमदार फिल्म दिसंबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रवि किरण कोला कर रहे हैं और इसमें कीर्ति सुरेश और रश्मिका मंदाना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।

फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर काफी इंटेंस है। इसमें विजय देवरकोंडा एक जख्मी, खून से सने योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथ में हथियार है और आंखों में गुस्सा। पोस्टर से साफ झलकता है कि कहानी कच्ची, रॉ और जबरदस्त एक्शन से भरी होने वाली है। फिल्म की पृष्ठभूमि रायलसीमा की गुटबाजी और राजनीतिक माहौल से जुड़ी बताई जा रही है, जो इसे और भी दमदार बनाती है।


पोस्टर के साथ एक छोटा सा टीज़र भी यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसमें विजय खुद अपने किरदार की आवाज में कहानी का संकेत देते हैं। टूटे-फूटे विजुअल्स और रहस्यमयी ऑडियो ने फैंस की उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है। कई दर्शकों ने इस टीज़र की तुलना KGF और दसरा जैसी पावरफुल मास एक्शन फिल्मों से की है। रिलीज के कुछ ही घंटों में टीज़र को 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

SVC बैनर के तले बन रही इस फिल्म में क्रिस्टो ज़ेवियर का म्यूजिक, अनेंड सी. चंद्रन की सिनेमैटोग्राफी और डिनो शंकर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ‘राउडी जनार्दन’ एक ऐसी फिल्म होने जा रही है, जो बदले, दर्द और हिम्मत की कहानी को बड़े पैमाने के एक्शन के साथ पेश करेगी।

अब फैंस बेसब्री से इस फिल्म से जुड़े अगले अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि विजय देवरकोंडा एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने राउडी अंदाज़ में छाने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: ममूटी और खालिद रहमान फिर एक साथ, नई फिल्म का हुआ एलान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पोस्टर     # राउडी अवतार    

trending

View More