रेड सी फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन होगी रेखा की "उमराव जान"
22 days ago | 5 Views
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा जल्द ही सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी। इस मौके पर उनकी मशहूर फिल्म “उमराव जान” का नया, खूबसूरती से रीस्टोर किया गया (पुनर्स्थापित) संस्करण दिखाया जाएगा। पहली बार यह क्लासिक फिल्मभारत के बाहर प्रदर्शित की जाएगी, जिससे भारतीय सिनेमा को एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है।
यह फिल्म मुजफ्फर अली ने निर्देशित की थी और 1981 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म 19वीं सदी की लखनऊ की मशहूर तवायफ और कवयित्री उमरावजान की कहानी बताती है। रेखा ने इस किरदार को बेहद गहराई और नजाकत के साथ निभाया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिलाथा। यह फिल्म मिर्ज़ा हादी रुसवा के प्रसिद्ध उर्दू उपन्यास “उमराव जान अदा” पर आधारित है।

फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) और राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (NFAI) ने मिलकर फिर से तैयार किया है, ताकि नई पीढ़ी भीइस क्लासिक फिल्म की खूबसूरती, उसके गीतों और खय्याम के संगीत को महसूस कर सके। फिल्म को पहले भी कई बड़े पुरस्कार मिले थे, जिनमेंचार राष्ट्रीय पुरस्कार और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शामिल हैं।
रेखा की इस फेस्टिवल में मौजूदगी न सिर्फ उनके शानदार करियर का जश्न है, बल्कि यह दुनिया को भारतीय सिनेमा की कलात्मक ताकत औरसांस्कृतिक विरासत दिखाने का भी मौका है।
उमराव जान और रेखा — दोनों आज भी भारतीय सिनेमा की गरिमा और सुंदरता का प्रतीक हैं।
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एयरपोर्ट लुक फिर बना चर्चा का विषय
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!




