‘मन्नू क्या करेगा’ रिव्यू: सादगी भरी कहानी में चमकी व्योम-साची की जोड़ी
2 months ago | 5 Views
फिल्म रिव्यू- मन्नू क्या करेगा
डायरेक्टर - संजय त्रिपाठी
कास्ट - व्योम, साची बिंद्रा, कुमुद मिश्रा, विनय पाठक, चारु शंकर
रेटिंग - 3.5
फिल्म 'मन्नू क्या करेगा' में व्योम यादव, साची बिंद्रा मुख्य किरदार निभा रहे हैं. देहरादून पर आधारित फिल्म में मानव चतुर्वेदी उर्फ मन्नू की कहानी है, जो कॉलेज में लोकप्रिय और बिंदास होते हुए भी जीवन की दिशा को लेकर उलझा रहता है. उसकी मुलाकात जिया नाम की लड़की से होती है.
व्योम यादव, साची बिंद्रा, कुमुद मिश्रा, विनय पाठक स्टारर फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ ऐसी फिल्म है, जो गहरे मैसेज और खूबसूरत एहसासों के साथ आपको एक मुस्कान दे जाती है. शरद मेहरा की ओर से निर्मित और संजय त्रिपाठी की ओर से निर्देशित यह कहानी कहीं बनावटी नहीं लगती.
फिल्म की कहानी
देहरादून की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म की कहानी मानव चतुर्वेदी उर्फ मन्नू की है, जो कॉलेज में पढ़ने वाला एक खुशमिजाज, बिंदास और दोस्तों के बीच लोकप्रिय लड़का है, लेकिन जिंदगी की सही दिशा को लेकर उलझन में रहता है. उसे समझ नहीं आता कि आगे क्या करना है, किस रास्ते पर बढ़ना है और यही अधूरापन उसकी जिंदगी को खालीपन देता है. तभी उसकी मुलाकात होती है जिया से-एक बेफिक्र, आजाद ख्यालों वाली और जिंदादिल लड़की, जिसकी दोस्ती और फिर मोहब्बत मन्नू को खुद को पहचानने और अपनी राह ढूंढने की हिम्मत देती है.
फिल्म में व्योम यादव ने किया है डेब्यू
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसका स्टारकास्ट, जहां डेब्यू कर रहे व्योम यादव मन्नू के किरदार में मासूमियत, उलझन और आत्मविश्वास के हर पहलू को बेहद असरदार तरीके से पेश कर दिल जीत लेते हैं. वहीं साची बिंद्रा भी अपनी पहली ही फिल्म में जिया के रूप में ताजगी और गहराई लेकर आती हैं, जिनकी मन्नू के साथ कैमिस्ट्री खास आकर्षण बनती है. सहायक कलाकारों में राजेश कुमार, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर ने कहानी को मजबूत किया है, जबकि विनय पाठक अपने मजेदार और प्रभावशाली किरदार से फिल्म में अलग ही जान डाल देते हैं. संजय त्रिपाठी का निर्देशन सहज और असरदार है. सौरभ गुप्ता और राधिका मल्होत्रा का स्क्रीनप्ले काबिले-तारीफ है. फिल्म में कुल नौ गाने हैं और हर गाना काफी खूबसूरत है. मन्नू तेरा क्या होगा, फना हुआ, हमनवा सॉन्ग्स दर्शकों को पसंद आएंगे.
ये भी पढ़ें: तेहरान मूवी रिव्यू
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मन्नू क्या करेगा # व्योम # साची बिंद्रा # कुमुद मिश्रा




