Saiyaara Twitter Review: 'लव, हार्टब्रेक, ड्रामा…', लोगों को पसंद आ रही मोहित सुरी की सैयारा
4 months ago | 5 Views
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सैयारा आज यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक रोमांटिक हिंदी फिल्म है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आई हैं। मोहित सुरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा को फैंस ने काफी पसंद किया है। लोगों को फिल्म रिलीज के साथ ही इस फिल्म से प्यार हो गया है।
तरण आदर्श ने क्या बताया?
सैयारा अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की तारीफ करते हुए फिल्म को आउटस्टैंडिंग बताया है। उन्होंने इस फिल्म को साढ़े चार स्टार दिए हैं। उन्होंने लिखा- “मोहित सुरी वापस आ गए हैं- और रोमांस के जॉनर पर हैं…लव, हार्टब्रेक, ड्रामा, म्यूजिक…सैयारा बढ़िया है। उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की है।”
अनीत की परफॉर्मेंस लोगों को आई पसंद
एक दूसरे यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए अनीत पड्डा को शानदार एक्टर बताया है। उन्होंने लिखा कि फिल्म की म्यूजिक, कास्टिंग और कहानी…हर डिपार्टमेंट में सैयारा विजेता है। ये मूवी आपको आपके टीनएज वाले दिनों में ले जाएगी।
यैएक तीसरे यूजर ने लिखा कि सैयारा एक इमोशनल चार्जड लव स्टोरी है। फिल्म का म्यूजिक यादगार है और न्य कमर्स की केमिस्ट्री शानदार है। ज्यादातर एक्स यूजर्स ने ने फिल्म को शानदार बताया है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




