सारा, अनन्या, जाह्नवी नहीं… काजोल को नई जनरेशन में ये ऐक्ट्रेस लगती है दमदार, गेस कर सकते हैं आप?

सारा, अनन्या, जाह्नवी नहीं… काजोल को नई जनरेशन में ये ऐक्ट्रेस लगती है दमदार, गेस कर सकते हैं आप?

5 months ago | 5 Views

काजोल 90 की दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई कल्ट फिल्में दीं। अब उनकी फिल्म मां सिनमेमाघरों में है। काजोल से पूछा गया कि उन्हें नई एक्ट्रेसस में से किसी में अपनी छवि दिखती है तो उन्होंने इनकार कर दिया। हालांकि जाह्नवी, सारा और अनन्या को छोड़कर उन्होंने एक एक्ट्रेस की तारीफ की और वो हैं आलिया भट्ट

काजोल जैसा कोई नहीं

काजोल इंडिया टुडे से बातचीत कर रही थीं। उनसे पूछा गया कि क्या नई जनरेशन का कोई एक्टर है जो उन्हें 90 के दशक की काजोल की याद दिलाता है? इस पर काजोल ने जवाब दिया, 'मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि कोई नहीं। लेकिन हर एक्टर्स ने अपना एक अलग संसार बनाया है। वे किसी के नक्शेकदम पर नहीं चल रहे और चलना भी नहीं चाहिए। ये एक अलग दुनिया है।'

Not Janhvi Kapoor or Ananya Panday, Kajol feels Alia Bhatt is the most  promising star of the new generation: 'She has proven herself quite a bit'  | - Times of India

आलिया की तारीफ

काजोल ने अबकी और पहले की फिल्म इंडस्ट्री में फर्क बताया। काजोल ने कहा कि आज के एक्टर्स के पास जानकारी ज्यादा ह और अपनी चॉइस के हिसाब से फैसला लेते हैं। उन्होंने कई नए स्टार्स की तारीफ की जिसमें आलिया भट्ट का नाम खासतौर पर लिया। काजोल बोलीं, 'मुझे लगता है कि आलिया ने खुद को काफी हद तक साबित किया है। इसके बाद अनन्या, जाह्नवी, सारा वगैरह हैं।'

आलिया भट्ट फिल्मोग्राफी

आलिया भट्ट ने 1999 में संघर्ष फिल्म में चाइल्ड एक्टर का रोल किया था। इसके बाद साल 2012 में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया। इसके बाद उनकी हाईवे और 2 स्टेट्स फिल्में आईं। हाईवे में उनकी एक्टिंग को तारीफ मिली इसके बाद उड़ता पंजाब, राजी, गली बॉय और गंगूबाजी ऐसी फिल्मों से आलिया ने खुद को दमदार एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया।

ये भी पढ़ें: ‘ये जवानी है दीवानी’ में राणा दग्गुबाती ने किया था कैमियो, आपने गौर किया था?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More