Film Review: हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग है फिल्म की जान, क्लाइमेक्स में नहीं रुकेगी हंसी
6 months ago | 5 Views
हाउसफुल डायरेक्टर: तरुण मनसुखानी
स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रणजीत, सौंदर्य शर्मा, डीनो मोरिया।
हाउसफुल 5 का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार आज यानी 06 जून को खत्म हो गया है। फिल्म दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की फिल्म को सोशल मीडिया रिव्यूज में बहुत प्यार मिला है। हाउसफुल फ्रेंचाइजी के सभी पार्ट्स फैंस को हंसाने में कामयाब रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म का पांचवा पार्ट कैसा है।
चंकी पांडे, रितेश और अक्षय हैं हाउसफुल 5 की जान
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और चंकी पांडे हाउसफुल के पहले पार्ट से पांचवे पार्ट तक फिल्म का हिस्सा रहे हैं। हाउसफुल 5 की बात करें तो 19 स्टार्स के बीच केवल यही तीन सितारे आपको हंसा पाएंगे। 19 स्टार्स के बीच आप सभी की परफॉर्मेंस से खुश नहीं होंगे।
क्या है फिल्म का प्लॉट?
फिल्म के प्लॉट की बात करें तो फिल्म की कहानी 99 साल के लखपति, जिसका किरदार रंजीत ने निभाया है, की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है जो क्रूज पर अपने जन्मदिन के जश्न से ठीक पहले मर जाते हैं। वो अपने बेटे जॉली के लिए 69 बिलियन पाउंड की प्रॉपर्टी छोड़कर जाता है। इसके बाद तीन जॉली- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन प्रॉपर्टी की लालच में आ जाते हैं। तीनों अपनी गर्लफ्रेंड नरगिस फाकरी, सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडिस के साथ पहुंचते हैं। फिल्म में किलर को ढूंढन के बीच दर्शकों को कुछ मजेदार पल जरूर मिलेंगे।

श्रेयस तलपड़े के चलते मजेदार शुरुआत
श्रेयस तलपड़े के होने से फिल्म की मजेदार शुरुआत होती है, लेकिन आपको फिल्म में एक एनर्जी मिसिंग दिखेगी। हालांकि, अक्षय कुमार की एंट्री के साथ ही वो एनर्जी भी फिल्म में नजर आने लगती है। अक्षय कुमार की कॉमेडी टाइमिंग से फिल्म दिलचस्प बनती है। लेकिन बाकी के स्टार्स की कॉमिक टाइमिंग के बारे में ये नहीं कहा जा सकता है।
कैसा है फिल्म का पहला हाफ?
फिल्म के पहले हाफ में स्टोरी स्थापित की गई है। पहले पार्ट में प्राइवेट पार्ट्स जोक और इशारे आपको हंसाने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन पंचलाइन इंस्टालमेंट में आपतक पहुंचेंगी। फिल्म में आपको कई प्रॉब्लमैटिक सीक्वेंस भी मिलेंगे, लेकिन आप उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं।
कैसा है फिल्म का दूसरा हाफ?
फिल्म के सेंकेड हाफ की बात करें तो नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त की एंट्री फैंस को खुश कर देती है। तीनों एक्टर्स ने फिल्म में जासूस का किरदार निभाया है जो मर्डर को सुलझाने की कोशिश करते हैं। हाउसफुल 5बी का क्लाइमेक्स आपको जमकर हंसाने वाला है।
हाउसफुल 5बी के सेकेंड हाफ के कुछ सीन्स आपको खूब हंसाएंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन को अच्छा-खासा स्क्रीन टाइम मिला है, लेकिन वो दर्शकों को हंसा पाने में फेल हुए हैं।
कुल मिलाकर हाउसफुल 5 एक ऐसी फिल्म है जिसमें कुछ कॉमेडी के दिग्गजों की वजह से फिल्म आपको हंसा पा रही है। अगर आपको डबल मीनिंग जोक्स पसंद हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ जाकर ये फिल्म देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 रिव्यू: पंकज त्रिपाठी के कोर्टरूम ड्रामा में दम है या नहीं?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# हाउसफुल 5 # अक्षय कुमार # रितेश देशमुख # अभिषेक बच्चन




