‘अंधाधुन’ से भी मजेदार है ये मर्डर मिस्ट्री फिल्म, हर मोड़ पर आता है एक नया ट्विस्ट

‘अंधाधुन’ से भी मजेदार है ये मर्डर मिस्ट्री फिल्म, हर मोड़ पर आता है एक नया ट्विस्ट

5 months ago | 5 Views

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जब भी कोई फिल्म सस्पेंस और थ्रिल का तड़का लगाती है, दर्शकों का ध्यान खुद-ब-खुद उसकी ओर चला जाता है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई एक ऐसी ही मर्डर मिस्ट्री इन दिनों चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह सिर्फ कहानी या एक्टिंग नहीं, बल्कि इसकी IMDb रेटिंग भी है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।

हम बात कर रहे हैं मलयालम थ्रिलर ‘कोल्ड केस’ की, जिसमें पुलिसिया जांच और अलौकिक घटनाओं का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है। फिल्म की शुरुआत होती है एक रहस्यमयी मर्डर से, जिसकी गुत्थी सुलझाने के लिए ACP सथ्यजीत (पृथ्वीराज सुकुमारन) और पत्रकार मेधा (अदिति बालन) दो अलग-अलग रास्तों पर निकलते हैं। एक तरफ सख्त पुलिसिया तफ्तीश, दूसरी ओर डरावनी और रहस्यमयी घटनाएं—हर मोड़ पर कहानी आपको उलझाती है, सोचने पर मजबूर करती है कि असली कातिल कौन है? क्या विज्ञान हर सवाल का जवाब दे सकता है या कभी-कभी आत्माएं भी इंसाफ चाहती हैं?

OTT Murder Mystery Movie Amazon Prime Video Must watch film south movie  cold case 'अंधाधुन' से भी मजेदार है ये मर्डर मिस्ट्री फिल्म, हर मोड़ पर आता  है एक नया ट्विस्ट, Bollywood

फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो आपकी धड़कनें बढ़ा देंगे कभी एक पुरानी डॉल की मौजूदगी, तो कभी फ्रिज के अंदर छुपा डर। निर्देशक तनु बालक ने अपने डेब्यू में ही ऐसी कहानी बुनी है, जिसमें हर मोड़ पर सस्पेंस और ट्विस्ट हैं। लेकिन, जितना दमदार है इसका सस्पेंस, उतनी ही चौंकाने वाली है इसकी IMDb रेटिंग जहां दर्शक आमतौर पर 8 या उससे ऊपर की रेटिंग की उम्मीद करते हैं, वहीं ‘कोल्ड केस’ को IMDb पर सिर्फ 6.5/10 की रेटिंग मिली है।

यानी, कहानी में सस्पेंस है, एक्टिंग शानदार है, लेकिन रेटिंग ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है क्या वाकई फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी? या फिर इसकी कहानी और ट्विस्ट दर्शकों की कसौटी पर पूरी तरह खरे नहीं उतर पाए?

अगर आप 'दृश्यम' या 'अंधाधुन' जैसी मर्डर मिस्ट्री के शौकीन हैं, तो 'कोल्ड केस' आपकी वॉचलिस्ट में जरूर हो सकती है। लेकिन देखने से पहले IMDb रेटिंग जरूर देख लें क्योंकि इस बार सस्पेंस सिर्फ फिल्म में ही नहीं, उसकी रेटिंग में भी है!

ये भी पढ़ें: मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन, परिवार में शोक की लहर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More