एयरपोर्ट की अनदेखी दुनिया से पर्दा उठाएगी इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’

एयरपोर्ट की अनदेखी दुनिया से पर्दा उठाएगी इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’

1 day ago | 5 Views

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम-थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक नई और दमदार सीरीज आने वाली है। इमरान हाशमी अब बड़े पर्दे के बाद डिजिटल दुनिया में एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में दिखने वाली लेकिन कम समझी जाने वाली सच्चाइयों को सामने रखती है। उनकी आगामी वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और इसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी है।

यह सीरीज उस दुनिया की झलक दिखाती है, जो हर एयरपोर्ट पर हमारे सामने होती है, लेकिन जिसकी परतों में छुपे खेल से ज़्यादातर लोग अनजान रहते हैं। कहानी एयरपोर्ट कस्टम डिपार्टमेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां हर यात्री, हर बैग और हर दस्तावेज शक के दायरे में हो सकता है। कानून और अपराध के बीच चलने वाली इस लगातार जंग को सीरीज में बेहद सधे और रियल अंदाज़ में पेश किया गया है।

इमरान हाशमी इस सीरीज में कस्टम सुपरिटेंडेंट अर्जुन मीणा की भूमिका निभा रहे हैं। अर्जुन एक ऐसा अफसर है जो शोर-शराबे और दिखावे से दूर रहकर सूझबूझ, धैर्य और रणनीति के दम पर अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश करता है। लग्ज़री सामान की अवैध तस्करी से लेकर संगठित ग्लोबल सिंडिकेट तक, ‘तस्करी’ अपराध की कई परतों को धीरे-धीरे खोलती है।


इस प्रोजेक्ट के साथ फिल्ममेकर नीरज पांडे का नाम जुड़ा होना इसे और खास बनाता है। वे पहले भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित और रियलिस्टिक कहानियों के लिए जाने जाते रहे हैं। निर्देशन की कमान राघव जयराथ ने संभाली है। नीरज पांडे के मुताबिक, कस्टम अफसर जिस अनुशासन और दबाव में काम करते हैं, उसकी गंभीरता आम लोगों तक बहुत कम पहुंच पाती है, और यही पहलू इस सीरीज की रीढ़ है।

सीरीज की स्टारकास्ट भी काफी मजबूत नजर आती है। इमरान हाशमी के साथ शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कहानी को ज्यादा वास्तविक और प्रभावशाली बनाने के लिए चार देशों और कई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर शूटिंग की गई है।

क्राइम, सस्पेंस और सच्चाई से जुड़ी कहानी के साथ ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ ओटीटी दर्शकों को एक अलग और सोचने पर मजबूर करने वाला अनुभव देने का वादा करती है। यह वेब सीरीज 14 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी और इमरान हाशमी के करियर की एक अहम डिजिटल पेशकश मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया ने शेयर किया वी. शांताराम बायोपिक में जयश्री का फर्स्ट लुक

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# टस्करी     # इमरान हाशमी    

trending

View More