मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन, परिवार में शोक की लहर
5 months ago | 5 Views
बिग बॉस फेम मन्नारा चोपड़ा के पिता, एडवोकेट रमन राय हांडा का आज (16 जून) निधन हो गया है। परिवार और जानने वालों के लिए यह बेहद दुखद खबर है। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके जाने से उनकी दोनों बेटियां मन्नारा और मिताली व उनकी पत्नी कामिनी सदमे में हैं।
प्रियंका के मामा थे रमन राय हांडा
रमन राय हांडा को परिवार का मजबूत सहारा माना जाता था। रमन हांडा दिल्ली उच्च न्यायालय में वकील के रूप में कार्यरत थे। उनकी शादी प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बुआ कामिनी चोपड़ा से हुई थी। उनके जाने से सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि उनके जानने वाले और रिश्तेदार भी गहरे शोक में हैं।

18 जून को होगा अंतिम संस्कार
परिवार की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, रमन राय हांडा का अंतिम संस्कार 18 जून 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित अम्बोली श्मशान घाट में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य - पत्नी कामिनी, बेटियां मन्नारा और मिताली, और अन्य करीबी रिश्तेदार मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: अरुणा ईरानी का दावा, बोलीं- रेखा जी दोस्त थीं, फिर भी उन्होंने मेरे सीन्स हटवाए, कहा…Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




