अल्लू अर्जुन संग ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली ये एक्ट्रेस A6 में बनेगी खलनायिका, नाम सुन होंगे शॉक्ड
4 months ago | 5 Views
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा और पुष्पा 2 के बाद भारतीय सिनेमा में छा गए गए हैं। पुप्पा बनकर अल्लू ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। पुष्पा 2 की शानदार सक्सेस के बाद अब हर किसी को अल्लू की अगली फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। अल्लू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अल्लू ने एटली के साथ उनकी अगली फिल्म "AA22XA6" के लिए हाथ मिला लिया है। हालांकि, अभी तक फिल्म का टाइटल रिवील नहीं हुआ है। अल्लू ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आया। अल्लू संग इश्क लड़ा चुकी एक्ट्रेस इस फिल्म में खलनायिक का रोल प्ले करेगी।
ये एक्ट्रेस निभाएगी खलनायिक का रोल
अल्लू अर्जुन की फिल्म "AA22XA6" में खलनाायिका की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि, पुष्पा फेम श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार , 'रश्मिका के पास दो ऑप्शन थे। या तो वह A6 में खलनायिका बने या फिर किसी और पैन इंडिया फिल्म में सेम रोल करें। ऐसे में रश्मिका का ने अल्लू की फिल्म में खलनायिका बनने का फैसला किया। एक्ट्रेस को दूसरे ऑप्शन से इस फिल्म में अपना रोल काफी अलग और चैलेंजिंग लगा।
पूरा कर लिया लुक टेस्ट
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रश्मिका ने फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट पूरा कर लिया है और अक्टूबर से शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। वह हाल ही में निर्देशक एटली और अल्लू अर्जुन के साथ लॉस एंजिल्स गईं, जहां उन्हें अपने किरदार के प्री-विज़ुअलाइज़ेशन से इंट्रोड्यूज होने का मौका मिला।
ये 3 हसीनाएं भी हैं अहम किरदार में
एटली की अपकमिंग फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा बॉलीवुड की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसेस भी लीड रोल में नजर आएंगी। खबरों की मानें तो फिल्म में दीपिका पादुकोण, मृणाल ठाकुर और जाह्नवी कपूर अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग 2026 के मिड तक कंप्लीट होने की उम्मीद है। फिलहाल अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 2026 के आखिर या फिर 2027 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें: लोगों ने मुझे मार ही डाला था...करण जौहर ने बताया क्यों कम हुआ उनका इतना वजन




