लोगों ने मुझे मार ही डाला था...करण जौहर ने बताया क्यों कम हुआ उनका इतना वजन
4 months ago | 5 Views
करण जौहर की लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको हैरान कर दिया है। करण का पहले से काफी वजन कम हो गया है और उनकी कुछ तस्वीरों को देखकर फैंस उनको लेकर परेशान हैं। कुछ ने तो यह तक कह दिया है कि करण का ऐसा हाल वजन घटाने वाली दवा ओजेम्पिक के लेने से हुआ है। अब फिल्ममेकर ने इस पर अपनी बात रखी है और बताया कि हेल्दी हैं और उन्होंने इससे पहले खुद को इतना हेल्दी नहीं फील किया है।
क्या बोले करण
धड़क 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण ने कहा, 'मैं इंटरनेट पर पढ़ रहा था कि लोगों ने तो मुझे मार ही डाला था। लोग बोल रहे थे कि उसे क्या हो गया है, कौनसी बीमारी पाल रहा है ये करण जौहर। मैं सबको बताना चाहूंगा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं खुश हूं। इतना ही नहीं मैंने आज से पहले खुद को इतना हल्का नहीं महसूस किया है।'
क्या है वजन कम होने की वजह
करण ने आगे कहा, 'मेरे वजन कम होने के पीछे एक वजह है कि मैंने कुछ हेल्दी आदतें अपनाई हैं। मैं जिंदा हूं और जिंदा रहूंगा। जो लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं मेरे बारे में उन्हें बता दूं कि मैं बहुत साल जीना चाहता हूं स्पेश्यली अपने बच्चों के लिए। ये सारे मेरे बच्चे ही हैं। मेरे अंदर कई कहानियां हैं, मुझे उन्हें दर्शकों तक पहुंचानी है।'
बता दें कि करण जौहर की एक फोटो रेड्डिट पर वायरल हो रही थीं जिसे देखकर फैंस परेशान हो गए थे। किसी ने कमेंट किया कि करण का यह हाल कैसे हो गया है। वहीं एक ने लिखा कि करण अच्छे नहीं लग रहे हैं ऐसे, जरूर उन्हें कोई बीमारी हुई है।
धड़क 2
खैर करण की धड़क 2 की बात करें तो यह साल 2018 की फिल्म धड़क का सीक्वल है। फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। फिल्म को शाजिया इकबाल डायरेक्ट कर रहे हैं और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है।




