ओटीटी पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 फिल्में, लिस्ट में पहले नंबर पर यह ब्लॉकबस्टर हिट
5 months ago | 5 Views
ओटीटी पर हर हफ्ते दर्जनों फिल्में रिलीज हो जाती हैं। लेकिन सभी को देख पाना मुमकिन नहीं होता है और ऐसे में बेहतर यह है कि जो गिनती की 4-5 बेस्ट फिल्में हैं। उन्हें आप खाली वक्त में एन्जॉय करें। तो चलिए जान लेते हैं कि इस हफ्ते टॉप 5 की लिस्ट में किन फिल्मों को जगह मिली है। ऑरमैक्स मीडिया ने इस हफ्ते (9 से 15 जून के बीच) सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में जिन 5 फिल्मों को जगह मिली है इन सभी को ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा गया है। लेकिन रन टाइम के हिसाब से पहली से पांचवीं तक की पोजिशन दी गई है।
जाट- सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी (नेटफ्लिक्स) पर भी जलवा दिखा रही है। एक्शन और थ्रिलर से लबरेज इस फिल्म को IMDb पर 6.1 रेटिंग मिली है और ऑरमैक्स मीडिया की रेटिंग में इसे पहली पोजिशन मिली है। अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो पूरे परिवार के साथ एन्जॉय करने के लिहाज से यह अच्छी चॉइस है।

केसरी चैप्टर 2 - अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी-2' फाइनली ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। आप इसे घर बैठे जियो हॉटस्टार पर एन्जॉय कर सकते हैं। फिल्म की IMDb पर रेटिंग 8.2 रही है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर है।
टूरिस्ट फैमिली- ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार की फिल्म टूरिस्ट फैमिली इस हफ्ते भी टॉप 5 की लिस्ट में बनी हुई है। कहानी है श्रीलंका से भारत आकर बसे एक ऐसे परिवार की जिसे सब कुछ जीरो से शुरू करना है, लेकिन इस सफर में सभी एक दूसरे के साथ हैं। लिस्ट में यह फिल्म तीसरी पोजिशन पर है।
भूल चूक माफ- राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। फिल्म को थिएटर्स में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब ओटीटी पर भी यह कमाल कर रही है। टॉप 5 की लिस्ट में इसे चौथी पोजिशन मिली है।
हिट द थर्ड केस- ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह इस सीरीज की तीसरी फिल्म है। जिसमें सस्पेंस भी है, ड्रामा भी और एक्शन भी। ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में इस फिल्म को पांचवीं पोजिशन मिली है। अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो आप इसे घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अरुणा ईरानी का दावा, बोलीं- रेखा जी दोस्त थीं, फिर भी उन्होंने मेरे सीन्स हटवाए, कहा…"
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
#




