अरुणा ईरानी का दावा, बोलीं- रेखा जी दोस्त थीं, फिर भी उन्होंने मेरे सीन्स हटवाए, कहा…
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। 70 के दशक में सपोर्टिंग रोल्स में छाई रहने वाली अरुणा ने बताया कि उनकी अच्छी एक्टिंग की वजह से उनकी 'अच्छी दोस्त' रेखा ने उन्हें एक फिल्म से बाहर करवा दिया था।
अरुणा ने बताया कि फिल्म ‘मंगलसूत्र’ में उन्हें सेकंड लीड के तौर पर साइन किया गया था। लेकिन जब रेखा को लगा कि अरुणा का रोल बहुत दमदार है, तो उन्होंने प्रोड्यूसर से कहकर अरुणा को फिल्म से ही हटा दिया। अरुणा ने खुद प्रोड्यूसर से पूछा कि उन्हें क्यों हटाया गया, जबकि साइनिंग अमाउंट भी मिल चुका था। प्रोड्यूसर ने साफ कहा, “रेखा जी नहीं चाहती थीं कि आप फिल्म में रहें।” जब अरुणा ने रेखा से इसका कारण पूछा तो रेखा ने कहा, “अगर तुमने ये रोल इमोशनली अच्छे से कर लिया तो मैं फिल्म में विलेन लगने लगूंगी इसलिए तुम्हें हटा दिया।”

इतना ही नहीं, अरुणा ने ये भी बताया कि फिल्म 'औरत औरत औरत' में भी उनका रोल काफी मजबूत था, लेकिन रेखा ने वहां भी उनकी सीन कटवा दिए। अरुणा ने कहा, “फिल्म बनने में 6 साल लग गए और मेरा रोल बहुत अच्छा था। लेकिन रेखा जी ने कहा, नहीं, अरुणा का रोल बहुत अच्छा है, इसे कम कर दो।”
'मंगलसूत्र' में रेखा के अलावा अनंत नाग और प्रेमा नारायण भी लीड रोल में थे। फिल्म शादी, त्याग और समाज की उम्मीदों जैसे मुद्दों पर बनी थी। अरुणा ईरानी के इस खुलासे ने एक बार फिर बॉलीवुड के अंदरूनी खेल और रिश्तों की सच्चाई सबके सामने ला दी है।
ये भी पढ़ें: अरुणा ईरानी बोलीं- मैंने मां न बनने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे…Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




