‘अवतार 3 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
2 months ago | 5 Views
दुनिया की सबसे सफल फिल्मों में शुमार ‘अवतार’ फ्रैंचाइज़ी का अगला अध्याय ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ आखिरकार सामने आ गया है। जेम्सकैमरून एक बार फिर अपने दर्शकों को पेंडोरा की उस जादुई और भावनात्मक दुनिया में ले जा रहे हैं, जो 2009 से आज तक सिनेमा की परिभाषा कोबार-बार बदल चुकी है। नए ट्रेलर में जहां तकनीकी भव्यता है, वहीं एक गहरा पारिवारिक दर्द और संघर्ष की कहानी भी दिख रही है।
इस बार कहानी की धुरी है सुली परिवार का दुख और पेंडोरा पर मंडराता एक नया खतरा — ऐश पीपल, एक आक्रामक नावी जनजाति, जिसकीअगुवाई कर रही है रहस्यमयी वरांग, जिसे ऊना चैपलिन ने निभाया है। नेतेयाम की मौत ने जेक और नेयतिरी को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया है, और अब उनका परिवार सिर्फ पेंडोरा की रक्षा नहीं कर रहा, बल्कि अपने भीतर के शोक से भी लड़ रहा है।
फिल्म का निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है, साथ ही उन्होंने रिक जाफा, अमांडा सिल्वर, जोश फ्रीडमैन और शेन सालर्नो के साथ मिलकर इसकीकहानी भी लिखी है। एक बार फिर सैम वर्थिंगटन (जेक सुली) और जोई सलदाना (नेयतिरी) की जोड़ी वापसी कर रही है। इनके साथ इस बार नएऔर पुराने किरदारों का विशाल समूह नजर आएगा, जिनमें केट विंसलेट, सिगॉर्नी वीवर, स्टीफन लैंग और ब्रिटेन डाल्टन जैसे कलाकार शामिल हैं।
फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी रिलीज से पहले, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को 3 अक्टूबर से एक हफ्ते के लिए 3D में दोबारा थिएटरों में लाया जाएगा, जिससे दर्शक फिर से पेंडोरा की गहराइयों में उतर सकें। कैमरून पहले ही बताचुके हैं कि चौथे और पांचवें पार्ट की योजनाएं तय हैं — ‘अवतार 4’ को 2029 और ‘अवतार 5’ को 2031 में रिलीज़ करने का लक्ष्य है। इस तरह‘अवतार’ अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक पीढ़ीगत सिनेमाई अनुभव बन चुका है।
ये भी पढ़ें: स्त्री और थामा लेकर आ रहे हैं एक धमाकेदार दिवाली
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अवतार




