स्त्री और थामा लेकर आ रहे हैं एक धमाकेदार दिवाली

स्त्री और थामा लेकर आ रहे हैं एक धमाकेदार दिवाली

2 months ago | 5 Views

मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली पेशकश ‘थामा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आने वाली है, और वो भी एक ऐसी कहानी में जो डर, रोमांस और फैंटेसी को मिलाकर कुछ नया पेश करने का वादाकरती है। फिल्म के पोस्टर और सोशल मीडिया अपडेट्स ने पहले ही फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं।

मेकर्स ने आज सोशल मीडिया पर तीन खास पोस्टर शेयर करते हुए ये एलान किया कि 26 सितंबर को शाम 5 बजे बांद्रा फोर्ट (मुंबई) में एक खासइवेंट होगा। पोस्टर में ‘ओ स्त्री परसों आना’ जैसी लाइनें लिखी गई हैं, जो इशारा करती हैं कि यूनिवर्स का सबसे पॉपुलर कैरेक्टर ‘स्त्री’ भी इस लॉन्चका हिस्सा बनने वाली है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है।

Upcoming Movies On Diwali 2025: इस दिवाली होगा डबल धमाका, 'थामा' समेत थिएटर  में रिलीज होंगी ये फिल्में | Upcoming Movies Releasing On Diwali 2025  rashmika mandanna film thama ek deewane ki

फिल्म का पोस्टर भी खासा दिलचस्प है—एक तरफ हवा में उड़ती रश्मिका, दूसरी तरफ उन्हें थामे आयुष्मान, और दोनों की आंखों में झलकता एकअलग ही कनेक्शन। इससे साफ है कि ‘थामा’ एक वैम्पायर लव स्टोरी है, जो हॉरर के साथ-साथ इमोशनल लेयर भी लेकर आएगी। यह फिल्म ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों की कड़ी को एक नया, रोमांटिक और थोड़ा डरावना मोड़ देगी।

आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस दीवाली सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गजकलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। पोस्टर्स और इवेंट अनाउंसमेंट ने यह साफ कर दिया है कि ‘थामा’ सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं, बल्कि एक थामाकेदार सिनेमाई अनुभव होने वाला है, जो दर्शकों को डराने के साथ-साथ दिल भी छूएगा।
ये भी पढ़ें: राज कुंद्रा ने ‘द ग्रेट पंजाब रॉबरी’ का टीज़र रिलीज़ किया
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More