'मस्ती 4' का टीज़र रिलीज़: लौट आई है बेशरम कॉमेडी की मस्त तिकड़ी, अब होगा 4x धमाका!
2 months ago | 5 Views
बोल्ड जोक्स, बेमिसाल दोस्ती और बेतहाशा मस्ती—इन तीनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन वापस आ गया है! 'मस्ती 4' का धमाकेदार टीज़र आजरिलीज़ हो चुका है, और जैसा कि वादा किया गया है—इस बार मस्ती भी चार गुना होगी और शैतानी भी।
निर्देशक मिलाप जावेरी की इस नई किस्त में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की वही पुरानी मस्त तिकड़ी फिर से साथ आरही है। और इस बार, साथ में हैं श्रेय्या शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौजी, जो फिल्म में नए ट्विस्ट्स और टेम्पटेशन लेकर आने वाली हैं।
टीज़र की शुरुआत होती है उस नॉस्टैल्जिया से जो साल 2004 में पहली 'मस्ती' देखकर हर दर्शक के दिल में घर कर गया था। फिर चाहे वो 'डिंपल' का कन्फ्यूजन हो या अमर-प्रीम-मीट की तिकड़ी का बेमिसाल तालमेल—'मस्ती' फ्रेंचाइज़ी ने हमेशा ‘ऑल-बॉय क्रेज़ी कॉमेडी’ को नए स्तर परपहुंचाया है। और अब 'मस्ती 4' उसी पागलपन को 4x बढ़ाकर ला रही है!
टीज़र में इशारा साफ है—यह फिल्म सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि एक आउटरेजियस राइड है जहां शादीशुदा लाइफ के 'सीक्रेट्स' फिर से सामने आनेवाले हैं, और दोस्ती के नाम पर मचने वाली गड़बड़ी इस बार और बड़ी होगी।
फिल्म के निर्माता—ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया, शोभा कपूर और एकता कपूर, दर्शकों को आश्वस्तकर रहे हैं कि यह फ्रेंचाइज़ी अब तक की सबसे बॉल्ड और फनी एंटरटेनमेंट डोज़ लेकर आ रही है।
तो तैयार हो जाइए 21 नवंबर 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में हंसी के झटके खाने के लिए, क्योंकि 'मस्ती 4' सिर्फ फिल्म नहीं, एक कमबैकहै पुराने जमाने की बिंदास कॉमेडी का, जिसमें लॉजिक की छुट्टी और हंसी की गारंटी है।
ये भी पढ़ें: हक’ का दमदार टीज़र: यामी गौतम बनीं आवाज़, इमरान हाशमी से अदालत में टक्कर!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




