हक’ का दमदार टीज़र: यामी गौतम बनीं आवाज़, इमरान हाशमी से अदालत में टक्कर!

हक’ का दमदार टीज़र: यामी गौतम बनीं आवाज़, इमरान हाशमी से अदालत में टक्कर!

2 months ago | 5 Views

इमरान हाशमी और यामी गौतम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हक’ का टीज़र सामने आ चुका है, और इसे देखकर रूह कांप उठती है। टीज़र की हर झलक, हर संवाद एक ही बात कहता है — “ये सिर्फ एक केस नहीं, एक क्रांति है।”

फिल्म की कहानी भारत के सबसे चर्चित कानूनी मामलों में से एक — मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस (1985) पर आधारित है।यामी गौतम इस फिल्म में बानो का किरदार निभा रही हैं, जो तलाक के बाद अपने अधिकारों की मांग करते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत तकपहुंचती हैं। वहीं इमरान हाशमी उनके पति की भूमिका में हैं — एक ऐसा किरदार जो विवादों और धार्मिक बहसों के केंद्र में खड़ा है।

Yami Gautam-Emraan Hashmi Film Haq|Haq Release Date announce |Haq Film  Story Bollywood Trending News | Yami Gautam-Emraan Hashmi की Haq कब होगी  रिलीज? जानिए फिल्म की कहानी भी | News Track in

टीज़र में दिखाया गया है कि यामी, जिनकी आंखों में दर्द कम और हिम्मत ज्यादा है, कोर्ट में खड़ी होकर जज से कहती हैं — “मुझे मेरा हक चाहिए।” जवाब में एक समाज बंटता है — एक तरफ धार्मिक मान्यताएं, दूसरी तरफ संवैधानिक अधिकार। इमरान हाशमी की गंभीर और अडिग परफॉर्मेंसउनके अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक लगती है।

डायरेक्टर शुपर्ण वर्मा, जो इससे पहले ‘द फैमिली मैन’ और ‘द टेस्ट केस’ जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं, इस बारसिनेमाघरों में एक ऐतिहासिक बहस को फिर से जीवंत करने वाले हैं। फिल्म का निर्माण किया है जंगली पिक्चर्स, इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजास्टूडियोज ने — जिनकी पिछली फिल्में कहानी कहने की गुणवत्ता के लिए सराही जाती रही हैं।

‘हक’ सिर्फ एक महिला की लड़ाई नहीं, बल्कि उस दौर की गूंज है जब भारत की अदालतों, संसद और सड़कों पर धर्म, अधिकार और न्याय कीपरिभाषाएं टकरा रही थीं। यह फिल्म 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, लेकिन इसका टीज़र आज ही दर्शकों के मन में सवाल औरउत्सुकता छोड़ गया है — क्या कानून सबके लिए बराबर है? और क्या हक़ को चुप करवाया जा सकता है?
ये भी पढ़ें: मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन को केरला कोर्ट का नोटिस,मारपीट केस में 27 अक्टूबर को होना होगा कोर्ट में हाजिर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# इमरान हाशमी     # हक    

trending

View More