लोका चैप्टर 2’ की पहली झलक रिलीज — टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान की टक्कर तय!

लोका चैप्टर 2’ की पहली झलक रिलीज — टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान की टक्कर तय!

2 months ago | 5 Views

मलयालम सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब इसके सीक्वल ‘लोकाचैप्टर 2’ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। निर्माता दुलकर सलमान ने न सिर्फ फिल्म की पहली झलक साझा की, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दियाकि यह अध्याय पहले से भी अधिक रहस्यमय, रोमांचक और वीएफएक्स से भरपूर होगा।

अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर टीज़र शेयर करते हुए दुलकर ने लिखा – "मिथकों से परे, किंवदंतियों से परे…एक नया अध्याय शुरू।#लोकाहचैप्टर2, टोविनो थॉमस अभिनीत। डोमिनिक अरुण द्वारा लिखित और निर्देशित। वेफरर फिल्म्स द्वारा निर्मित।"

इस पहली झलक में टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान एक गहन और रहस्यमयी माहौल में बातचीत करते नजर आते हैं। टोविनो के किरदार का नामहै माइकल, जबकि दुलकर चार्ली की भूमिका में हैं। दोनों के बीच का टकराव, और संवादों के बाद अचानक एक गंभीर मोड़ आता है, जिससे यह साफहो जाता है कि इस बार कहानी में जबरदस्त टकराव और दमदार विजुअल एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।

Bhopal Vocals

डायरेक्टर डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित लोका चैप्टर 2 की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां चंद्रा ने छोड़ा था। यह सीरीज भारतीय पौराणिक कथाओंको आधुनिक सिनेमाई शैली में पेश कर रही है, जिसमें लोककथाओं, रहस्यमय शक्तियों और कॉमिक-बुक जैसी ऊर्जा का मेल देखने को मिलता है।

‘लोका चैप्टर 1’, जिसने अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, शुरुआत में सिर्फ मलयालम में रिलीज हुई थी। लेकिन जनता की ज़बरदस्तमांग को देखते हुए फिल्म को एक हफ्ते बाद हिंदी में भी रिलीज किया गया, और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मबन गई।

अब ‘लोका चैप्टर 2’ को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं, खासकर क्योंकि इस बार दो बड़े स्टार्स — टोविनो थॉमस और दुलकर सलमानआमने-सामने होंगे। अब इंतजार है फिल्म की हिंदी झलक और रिलीज डेट की घोषणा का — लेकिन इतना तय है कि मलयालम सिनेमा का यहमहागाथा-संसार अभी खत्म नहीं हुआ है, यह तो बस शुरुआत है।
ये भी पढ़ें: भागवत : अरशद वारसी और जितेन्द्र कुमार की दमदार जोड़ी के साथ एक अनदेखा अपराध-संसार
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दुलकर सलमान     # लोका चैप्टर 2    

trending

View More