भागवत : अरशद वारसी और जितेन्द्र कुमार की दमदार जोड़ी के साथ एक अनदेखा अपराध-संसार

भागवत : अरशद वारसी और जितेन्द्र कुमार की दमदार जोड़ी के साथ एक अनदेखा अपराध-संसार

2 months ago | 5 Views

ZEE5 पर जल्द ही एक नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ 'भागवत' रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें पहली बार दर्शकों को अरशद वारसी और जितेन्द्रकुमार की अनोखी जोड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। यह सीरीज़ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसकी कहानी एक लापता महिला के रहस्यमयीकेस से शुरू होती है, जो समय के साथ कई गहरे सामाजिक प्रश्नों और नैतिक द्वंद्वों को उजागर करती है।

भागवत’ महज़ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि यह इंसानी भावनाओं, जटिल रिश्तों और समाज की काली सच्चाइयों की परतों को उधेड़ने वाली एक तीव्र औरसोचने पर मजबूर करने वाली कहानी है। अरशद वारसी, जो हाल ही में 'जॉली एलएलबी 3' में नज़र आए थे, इस बार एक गंभीर और डार्क किरदार मेंलौट रहे हैं। वहीं, जितेन्द्र कुमार, जो अब तक अपने हल्के-फुल्के और दिल को छू जाने वाले किरदारों के लिए पहचाने जाते रहे हैं, इस शो में एक गहनऔर सस्पेंस से भरी भूमिका निभा रहे हैं—जो उनके करियर के लिए एक नया मोड़ हो सकता है।

फिल्म 'भागवत' में सचिव जी जितेंद्र संग अरशद वारसी लगाएंगे तड़का, पहले वकील  और अंडरवर्ल्ड डॉन गफूर बन जीता था दिल - movie bhagwat first poster out  starrer arshad ...

शो में आयेशा कंगा, तारा अलीशा बेरी और रश्मि राजपूत जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जो कहानी को और अधिक बहुस्तरीयऔर दिलचस्प बनाएंगे।

इस सीरीज़ का निर्देशन अक्षय शेर ने किया है, जबकि निर्माण की ज़िम्मेदारी हरमन बावेजा, जियो स्टूडियोज, और डॉगएनबोन पिक्चर्स ने मिलकरनिभाई है। संगीत मंगेश ढाकडे का है और संपादन हेमल कोठारी ने किया है। हाल ही में जारी हुआ मोशन पोस्टर दर्शकों के बीच पहले ही काफी चर्चाबटोर चुका है और इसके रहस्यमयी टोन ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

भागवत’ सिर्फ एक अपराध कथा नहीं, बल्कि यह समाज की परछाइयों, मानवीय संवेदनाओं और नैतिक सीमाओं की एक जटिल यात्रा है। यह सीरीज़जल्द ही ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है और यदि शुरुआती संकेतों पर भरोसा किया जाए, तो यह 2025 की सबसे बहुचर्चित और प्रभावशाली वेबसीरीज़ में से एक बन सकती है।
ये भी पढ़ें: ‘अवतार 3 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

 


# रश्मि राजपूत     # भागवत    

trending

View More