Son Of Sardaar 2 BO Prediction :  पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है अजय देवगन की फिल्म

Son Of Sardaar 2 BO Prediction : पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है अजय देवगन की फिल्म

4 months ago | 5 Views

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई है। अजय की इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज है और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो सब देखना चाहते हैं कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है। वैसे इन दिनों थिएटर में सैयारा भी लगी हुई है और धड़क 2 भी आज ही के दिन रिलीज हुई है तो बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिलने वाला है।

कितनी हो सकती है कमाई

फिल्मी म्यूज नेटवर्क के हिसाब से सन ऑफ सरदार 2 के पहले दिन की एडवांस बुकिंग 2.03 करोड़ है। वहीं पहले दिन के बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन की बात करें तो ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सन ऑफ सरदार 2 पहले दिन 5-6 करोड़ कमा सकती है।

पब्लिक का ठंडा रिस्पॉन्स, 'सैयारा' का खतरा, 'धड़क 2' का डर... चारों तरफ से  घिरी 'सन ऑफ सरदार 2' होगी कामयाब? - ajay devgn son of sardaar 2 surrounded  by dhadak 2

फिल्म की टिकट में मिला 50 प्रतिशत ऑफ

बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट को 1 अगस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं बुक माय शो में फिल्म की बुकिंग के वक्त 50 प्रतिशत ऑफ भी मिला।

कई फिल्मों में कॉम्पटीशन

वैसे बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कॉम्पटीशन चल रहा है। पहले ही सैयारा लगी हुई है, धड़क 2 भी रिलीज हुई है और फिर 2 हफ्ते में वॉर 2 भी रिलीज होने वाली है जिसको लेकर पहले से बज बना हुआ है। वॉर 2 में जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं। वहीं अयान मुखर्जी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।

तो चलिए देखते हैं फिल्म रिलीज होने के बाद अगर दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी तो वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। अजय की लास्ट फिल्म रेड 2 थी जिसने भारत में 173.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड 237 करोड़ कमाए थे।

ये भी पढ़ें: Saiyaara BO Day 10: 'छावा' पर है अब 'सैयारा' की नजर, संडे को बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सरदार 2     # अजय देवगन     # मृणाल ठाकुर    

trending

View More