Saiyaara BO Day 10: 'छावा' पर है अब 'सैयारा' की नजर, संडे को बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
4 months ago | 5 Views
रविवार को 'सैयारा' ने फिर मचाया गदर
यशराज बैनर तले बनी 'सैयारा' यंग जनरेशन को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा की जोड़ी पूरी तरह से छा गई है। हर कोई न्यू स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहा है। 'सैयारा' की स्टोरी ही नहीं इसके गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही अपना जलवा दिखा दिया है। 'सैयारा' को क्रिटिक्स के साथ-साथ स्टार्स के भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। 'सैयारा' ने ओपनिंग डे 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। ऐसे में अब के रविवार के दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुका है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'सैयारा' ने को खबर लिखने तक 10वें दिन 30.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये अभी फाइनल आंकड़े नहीं है। फाइनल रिपोर्ट के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।

डे वाइज देखें 'सैयारा' का कलेक्शन
डे 1- 21.5 करोड़
डे 2- 26 करोड़
डे 3- 35.75 करोड़
डे 4- 24 करोड़
डे 5- 25 करोड़
डे 6- 21.5 करोड़
डे 7- 19 करोड़
डे 8- 18 करोड़
डे 9- 26.5 करोड़
डे 10- 30.00 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 185.87 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
छावा के पीछे पड़ी 'सैयारा'
बता दें कि अक्षय की 'हाउसफुल 5' को पछाड़ अब 'सैयारा' विकी कौशल की फिल्म 'छावा' के पीछे पड़ गई है। ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। लेकिन अभी भी 'सैयारा' विकी कौशल की 'छावा' से काफी पीछे है। 'छावा'601.54 करोड़ का कलेक्शन कर इस साल की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
ये भी पढ़ें: Saiyaara Day 9: अहान पांडे की फिल्म की कमाई ने आमिर खान-अजय देवगन की फिल्मों को छोड़ा पीछे
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




