Sarzameen Trailer: ‘सरजमीं’ के ट्रेलर पर फिदा हुए दर्शक, बोले- कास्टिंग बहुत बेहतरीन लग रही है
5 months ago | 5 Views
आज यानी 4 जुलाई 2025 को 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। धर्मा प्रोडक्शन्स की इस फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान हैं। इब्राहिम के लुक और पृथ्वीराज सुकुमारन से उनकी भिड़ंत चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसी के बारे में बातें कर रहे हैं। वे क्या बोल रहे हैं ये जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी पड़ेगी।
ट्रेलर में दिखाई गई कहानी
2 मिनट 13 सेकंड के इस ट्रेलर में पृथ्वीराज सुकुमारन, कर्नल विजय मेनन के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो देश के प्रति अटूट निष्ठा रखने वाले एक सैनिक हैं। काजोल, मीरा की भूमिका में हैं, जो एक मां और पत्नी के रूप में अपने परिवार को एकजुट रखने की कोशिश कर रही है। वहीं इब्राहिम अली खान, हरमन का किरदार निभा रहे हैं, जो एक आतंकवादी है और अपने ही पिता के खिलाफ खड़ा है।
पॉजिटिव रिएक्शन
ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "इब्राहिम के पास एक्टिंग स्किल्स हैं। इस फिल्म में वो 'नादानियां' से बिल्कुल अलग दिख रहे हैं।" दूसरे ने कहा, "कास्टिंग बहुत बेहतरीन लग रही है। पृथ्वीराज से कभी गलती नहीं होती।" तीसरे फैन ने लिखा, "इमोशनल रोल्स में काजोल की एक्टिंग मजेदार होती है।"
अन्य रिएक्शन
हालांकि, कुछ दर्शकों के रिएक्शन मिले-जुले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "फैमिली वर्सेस नेशन कॉन्सेप्ट - सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फॉर्मूला है... उम्मीद है इस फॉर्मूले में कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी देखने को मिलेगा।" दूसरे ने लिखा, "ट्रेलर तो ठीक है, लेकिन कहीं ये भी आदिपुरुष न निकले।"
इब्राहिम का ट्रांसफॉर्मेशन
इब्राहिम अली खान ने अपनी पहली फिल्म 'नादानियां' में कॉलेज बॉय का रोल निभाया था, लेकिन 'सरजमीं' में वे एक कट्टर आतंकवादी के रूप में नजर आ रहे हैं। दाढ़ी और मजबूत फिजीक के साथ उनका यह नया लुक काफी चर्चा में है। कई फैंस ने इसकी तुलना उनके पिता सैफ अली खान के फिल्म 'फैंटम' के लुक से की है। ये फिल्म 25 जुलाई के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।




