Kaalidhar Laapata: ओटीटी पर हिंदी में रिलीज हुई है कॉमेडी-ड्रामा फिल्म कालीधर लापता, पढ़ें रिव्यू

Kaalidhar Laapata: ओटीटी पर हिंदी में रिलीज हुई है कॉमेडी-ड्रामा फिल्म कालीधर लापता, पढ़ें रिव्यू

5 months ago | 5 Views

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘कालीधर लापता’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में भोपाल, मध्यप्रदेश के 8 साल के नन्हे कलाकार दैविक बाघेला ने भी काम किया है। अभिषेक बच्चन और दैविक बाघेला की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। उनकी ये फिल्म हंसाती भी है और रुलाती भी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म आपके वीकेंड वॉच लिस्ट के लिए परफेक्ट है या नहीं।

कहानी

'कालीधर लापता' की कहानी एक ऐसे बुजुर्ग शख्स की कहानी है जिसका नाम कालीधर है और जिसे भूलने की बीमारी है। उसके परिवार को जब उसकी बीमारी का पता चलता है तब वे उसे कुंभ मेले में छोड़ आते हैं। वहीं उसकी मुलाकात 8 साल के नटखट, लेकिन दिल से सच्चे बच्चे बल्लू से होती है। बल्लू न सिर्फ कालीधर का सहारा बनता है, बल्कि उसे जीने का नया मकसद देता है।

अभिषेक बच्चन का परफॉर्मेंस

अभिषेक बच्चन ने कालीधर के किरदार में जान डाल दी है। दर्द, अकेलापन और उम्मीद...ये दिखाने के लिए न ही उन्होंने कोई डायलॉग बोला और न ही कोई खास एक्सप्रेशन दिए, बस आंखों ही आंखों में सब कह दिया। कुछ सीन्स तो इतने शानदार तरीके से किए हैं कि आंखों में आंसू आ गए हैं। हालांकि, कहीं-कहीं ऐसा लगता है कि इस सीन को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था। जैसे- कालीधर का बर्तन धोने वाला सीन।


दैविक बाघेला

बल्लू का रोल निभाने वाले दैविक बाघेला ने कमाल कर दिया है। इतनी छोटी-सी उम्र में इतना शानदार का काम करना काबिले तारीफ है। बता दें, बल्लू के रोल के लिए 700 बच्चों का ऑडिशन हुआ था जिसमें दैविक बाघेल का सिलेक्शन हुआ। दैविक 4 साल की उम्र से थिएटर कर रहे हैं।

जीशान अय्यूब

जीशान अय्यूब ने सुबोध के रोल को बखूबी निभाया है, लेकिन स्क्रीनप्ले ने उन्हें उतनी जगह नहीं दी जितनी दी जा सकती थी। वो अपनी एक्टिंग से असर छोड़ते हैं, लेकिन कहानी की असली जान फिर भी कालीधर-बल्लू की बॉन्डिंग ही रहती है। फिल्म में निमरत कौर भी हैं। उन्होंने भी अच्छा काम किया है।

कैसी है फिल्म?

निर्देशक मधुमिता ने वाकई एक इमोशनल कहानी बुनी है, लेकिन ये कहानी उनकी साल 2019 में आई तमिल फिल्म KD (Karuppudurai) की है। तमिल फिल्म को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है। गैरिक सरकार की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को एक विज़ुअल ट्रीट बना देती है। कुछ सीन तो ऐसे हैं कि बस आंखें नम हो जाती हैं। वहीं अमित त्रिवेदी के गाने- ‘हसीन परेशानियां’ और ‘हंस के जाने दे’ कहानी को और भी इमोशनल बना देते हैं। एडिटिंग एकदम टाइट है – न कोई बोरियत, न ही खिंचाव।

देखें या नहीं?

‘कालीधर लापता’ एक ऐसी फिल्म है जो सिर्फ देखी नहीं, महसूस की जाती है। इसमें इमोशन है, ह्यूमर है, जिंदगी है। अभिषेक बच्चन का ये शायद अब तक का सबसे दिल से किया गया परफॉर्मेंस है।

रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐ (4/5)

ये भी पढ़ें: बॉर्डर 2 के लिए FWICE ने दिलीजत से हटाया बैन, अशोक पंडित नहीं सहमत, बोले- ‘जो उसे कास्ट करेगा…’

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कालीधर लपटा     # अभिषेक बच्चन    

trending

View More