प्रभास के जन्मदिन पर संदीप रेड्डी वांगा ने गिफ्ट किया अनोखा ‘साउंड स्टोरी’ टीज़र

प्रभास के जन्मदिन पर संदीप रेड्डी वांगा ने गिफ्ट किया अनोखा ‘साउंड स्टोरी’ टीज़र

1 month ago | 5 Views

साउथ सुपरस्टार प्रभास ने गुरुवार को अपना 46वां जन्मदिन मनाया, और उनके फैंस के लिए इस मौके पर सबसे बड़ा तोहफा कुछ अलग ही था।निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म स्पिरिट की झलक दिखाने के लिए पारंपरिक टीज़र की बजाय एक “साउंड स्टोरी” जारी की — एक ऐसी ऑडियो क्लिप जिसने फैंस को रोमांचित कर दिया।

वांगा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे प्रभास अन्ना! पेश है पांच भारतीय भाषाओं में एक ‘साउंड स्टोरी’, दिल से उन सभी फैंस के लिएजिन्होंने उनकी आत्मा को महसूस किया है।” यह एक मिनट की ऑडियो क्लिप हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में जारी की गई।

टीज़र की शुरुआत होती है जेलर और उसके असिस्टेंट के बीच एक गहन बातचीत से, जिसमें वे एक पूर्व पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी पर चर्चा कररहे हैं। अचानक प्रभास की दमदार आवाज़ सुनाई देती है: “सर, बचपन से मेरी एक बुरी आदत है…” जेलर के चीखने पर वही संवाद दोहराया जाता है— “राइट फ्रॉम चाइल्डहुड, आई हैव वन बैड हैबिट।” फिर सन्नाटा और अगले ही पल गूंजता है फिल्म का नाम — स्पिरिट।

सिर्फ साउंड के सहारे बनाई गई यह झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस ने इसे “गूसबंप देने वाला कॉन्सेप्ट” और “साल का सबसेक्रिएटिव टीज़र” करार दिया।

स्पिरिट का निर्देशन कर रहे हैं वही फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह और एनिमल जैसी चर्चित फिल्में दी हैं। इस फिल्म मेंप्रभास एक इमोशनली इंटेंस पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो ड्यूटी और अपनी इच्छाओं के बीच फंसा है। लीड एक्ट्रेस के रूप में त्रिप्तीडिमरी कास्ट की गई हैं, वहीं प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और वरिष्ठ अभिनेत्री कंचना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।

भूषण कुमार और टी-सीरीज़ के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म भद्रकाली पिक्चर्स के सहयोग से जल्द फ्लोर पर जाएगी, और इसकी रिलीज़ 2026 में तय की गई है।

सिर्फ ऑडियो के ज़रिए टीज़र पेश कर, संदीप रेड्डी वांगा ने एक बार फिर साबित किया कि वे पारंपरिक सीमाओं को तोड़ने में माहिर हैं।

प्रभास के करियर की हर नई फिल्म की तरह, स्पिरिट से भी उम्मीदें आसमान छू रही हैं। और अगर इस साउंड टीज़र के अंदाज़ को देखा जाए, तो इतनातो तय है — यह फिल्म अपनी “वन बैड हैबिट” के साथ पूरे जोश और जज़्बे से सिनेमाघरों में गूंजने वाली है।

ये भी पढ़ें: "इक कुड़ी" का ट्रेलर रिलीज़: शहनाज़ गिल की एक सशक्त और संवेदनशील कहानी की झलक

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# प्रभास     # संदीप रेड्डी वांगा    

trending

View More