"इक कुड़ी" का ट्रेलर रिलीज़: शहनाज़ गिल की एक सशक्त और संवेदनशील कहानी की झलक
1 month ago | 5 Views
पंजाबी सिनेमा में नई ऊर्जा और सशक्त कथाओं की तलाश अब और ज़्यादा स्पष्ट होती जा रही है। इस दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो सकतीहै धर्मा प्रोडक्शंस और स्पीड रिकॉर्ड्स की नई पेशकश — इक कुड़ी, जिसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं शहनाज़ गिल। 31 अक्टूबर, 2025 कोरिलीज़ हो रही यह फिल्म, न सिर्फ एक भावनात्मक सफर है, बल्कि समाज की सोच और एक महिला की आत्म-खोज का आईना भी है।
इक कुड़ी की कहानी सिमी के इर्द-गिर्द घूमती है — एक युवा लड़की जो पारंपरिक पंजाबी परिवार में पली-बढ़ी है लेकिन अपने जीवन की दिशा खुदतय करना चाहती है। उसके लिए प्यार, शादी, करियर — ये सब महज़ सामाजिक रिवाज़ों से तय होने वाली चीज़ें नहीं हैं। ट्रेलर में सिमी को एक ऐसेमोड़ पर दिखाया गया है जहाँ वह अपने दिल की सुनने और समाज की सीमाओं को तोड़ने की कोशिश करती है।
शहनाज़ गिल, जो अब तक अपने चुलबुले अंदाज़ और रियलिटी शो की वजह से जानी जाती थीं, इस फिल्म में पूरी तरह एक नई अभिनेत्री के रूप मेंउभरती हैं। सिमी के किरदार में उनका अभिनय न केवल प्रभावशाली है, बल्कि एक गहराई और परिपक्वता दिखाता है जो उनके करियर में एक मीलका पत्थर साबित हो सकता है। विद्रोह, आत्ममंथन और आत्म-विश्वास के मिश्रण को उन्होंने जिस सहजता से निभाया है, वो काबिल-ए-तारीफ है।
निर्देशक अमरजीत सिंह सरोन ने इक कुड़ी को केवल एक गंभीर सामाजिक टिप्पणी नहीं रहने दिया। उन्होंने फिल्म में पंजाबी संस्कृति की चटपटाहट, हास्य और पारिवारिक भावनाओं को भी समाहित किया है। फिल्म के डायलॉग्स में गहराई के साथ-साथ हल्के-फुल्के पल भी हैं, जो दर्शकों को बांधेरखने में सफल होंगे।
धर्मा प्रोडक्शंस जैसे बड़े बैनर का इस तरह की कहानी में निवेश करना दिखाता है कि हिंदी सिनेमा अब क्षेत्रीय भाषाओं की ताकत को पहचानने लगाहै। इक कुड़ी न सिर्फ पंजाब की लड़कियों की आवाज़ बनती है, बल्कि हर उस लड़की की कहानी है जो अपनी पहचान को लेकर संघर्ष कर रही है — चाहे वो भारत के किसी भी कोने से क्यों न हो।
ये भी पढ़ें: ‘एक दीवाने की दीवानियत’का ट्रेलर रिलीज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# IkkKudi # ShehnaazGill




