Saiyaara Records: 'सैयारा' ने आमिर-अक्षय की फिल्मों को पछाड़ा, पहले ही दिन टॉप 10 में बनाई जगह
4 months ago | 5 Views
Saiyaara Day Box Office Records: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' को बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। अनन्या पांडे के बाद अब चंकी पांडे के परिवार के एक और एक्टर ने नाम रोशन कर दिया है। चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे की यह पहली फिल्म है और डेब्यू मूवी में ही उन्होंने सनी देओल, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे एक्टर्स की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोई-मोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा की पहले दिन की कमाई 21 से 23 करोड़ रुपये के बीच रही है।
टॉप 10 में शामिल हुई अहान पांडे की फिल्म
अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म को बनाने में महज 30 करोड़ रुपये की लागत आई है, लेकिन इसका म्यूजिक और कहानी के साथ-साथ अहान-अनीता की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। लंबे वक्त बाद दर्शकों को कोई अच्छी रोमांटिक फिल्म देखने को मिली है जिसे ना सिर्फ क्रिटिक्स ने सराहा है, बल्कि फैंस भी इसकी तारीफें करते नहीं थक रही। 'सैयारा' साल 2025 में रिलीज हुई सबसे तगड़ी ओपनिंग करने वाली टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो गई है। इस साल रिलीज हुई टॉप 10 ओपनर्स में सैयारा चौथे नंबर पर है।
सबसे तगड़ी ओपनिंग करने वाली टॉप 10 फिल्में
1. छावा – 33.1 करोड़
2. सिकंदर – 30.06 करोड़
3. हाउसफुल 5 – 24.35 करोड़
4. सैयारा – 21-23 करोड़
5. रेड 2 – 19.71 करोड़
6. स्काय फोर्स – 15.3 करोड़
7. सितारे जमीन पर – 10.7 करोड़
8. जाट – 9.62 करोड़
9. केसरी चैप्टर 2 – 7.84 करोड़
10. भूल चूक माफ – 7.2 करोड़
इन फिल्मों से पीछे रह गई अहान की सैयारा
राजकुमार राव की भूल चूक माफ, अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर-2, सनी देओल की जाट, आमिर खान की सितारे जमीन पर और अजय देगवन की रेड-2 जैसी फिल्मों को ओपनिंड डे कलेक्शन के मामले में अहान पांडे की फिल्म ने मात दे दी है। बात बॉलीवुड की ऑल टाइम टॉप ओपनर फिल्मों की करें तो इस मामले में 'सैयारा' काफी पीछे हैं। ऑल टाइम टॉप ओपनर फिल्मों की लिस्ट में सैयारा टॉप 50 में भी जगह नहीं बना सकी है। इस लिस्ट में आने के लिए इसे बेशरम (21.56 करोड़), कलंक (21.60 करोड़), बॉडीगार्ड (21.60 करोड़) और कल्कि 2898 एडी [हिंदी] (22.50 करोड़) जैसी फिल्मों को पछाड़ना होगा।
ये भी पढ़ें: ‘सैयारा’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म ने की उम्मीद से ज्यादा कमाई




