‘सैयारा’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म ने की उम्मीद से ज्यादा कमाई

‘सैयारा’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म ने की उम्मीद से ज्यादा कमाई

4 months ago | 5 Views

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ छा गई है। पहले इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड बनाया। फिर क्रिटिक्स से इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले। वहीं अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। ट्रेड एक्सपर्ट का कहना था कि ये फिल्म पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई करेगी, लेकिन इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने आज बॉक्स ऑफिस से कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड

फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 9.40 करोड़ रुपये की कमाई की और साल 2025 में एडवांस बुकिंग के जरिए अच्छी कमाई करने वाली तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इससे ऊपर 'छावा' (13.80 करोड़) और 'सिकंदर' (10.10 करोड़) हैं।

Saiyaara Box Office Day 1: अहान पांडे की 'सैयारा' ने पहले ही दिन बना दिया  रिकॉर्ड, अक्षय,आमिर, सनी सबको पछाड़ा - saiyaara box office collection day 1  ahaan panday aneet padda film

डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन 14.07 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें, ये आंकड़े शाम 7 बजे तक का है। फाइनल आंकड़ा रात 10 बजे के बाद आएगा।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लोगों के अच्छे रिव्यूज की वजह से वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ेगी और वीकेंड पर ये फिल्म 25-30 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

कैसी है फिल्म?

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने इस फिल्म में कमाल का काम किया है। दोनों की केमिस्ट्री मजेदार है और गाने इस फिल्म की जान हैं। मोहित सूरी की ये फिल्म लोगों और क्रिटिक्स को काफी पसंद आ रही है।

ये भी पढ़ें: Maalik BO Day 8: 'सैयारा' के आते ही हिला 'मालिक' का सिंहासन, शुक्रवार की कमाई ने किया निराश

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सैयारा     # अहान पांडे    

trending

View More