‘सैयारा’ ने मारी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री, अपने नाम किए 7 रिकॉर्ड्स, इन फिल्मों को पछाड़ा
4 months ago | 5 Views
ये रिकॉर्ड्स हुए धराशायी
1. डेब्यू स्टार-कास्ट फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग-डे कमाई - 21.5 करोड़, इससे पहले ये रिकॉर्ड ‘धड़क’ (8.76 करोड़) के नाम था
2. किसी लव-स्टोरी की ऑल-टाइम हाईएस्ट ओपनिंग-डे कमाई - 21.5 करोड़, इससे पहले ये रिकॉर्ड ‘कबीर सिंह’ (20.21 करोड़) के नाम था
3. मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग - 21.5 करोड़, इससे पहले ये रिकॉर्ड ‘एक विलेन’ (16.70 करोड़) के नाम था
4. डेब्यू स्टार-कास्ट वाली फिल्म का छह दिनों में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री
5. नॉन-पैन-इंडिया फिल्म में छह दिन में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ पार करने वाली तीसरी फिल्म [ पहले नंबर ‘पठान’ (चार दिन) और दूसरे पर ‘जवान’ (4 दिन)]
6. 2025 की टॉप-5 ग्रॉसर में एंट्री
7. ऑल-टाइम टॉप Tuesday फुटफॉल (25 करोड़ रुपये | 5वां दिन)
किन फिल्मों को पछाड़ा?
1. ‘सिकंदर’ (सलमान खान) -129.95 करोड़
2. ‘स्काय फोर्स’ (अक्षय कुमार) - 134.93 करोड़
3. ‘केसरी चैप्टर 2’ (अक्षय) - 94.48 करोड़
सैयारा का कलेक्शन (भारत)
शुक्रवार - 21.5 करोड़
शनिवार - 26 करोड़
रविवार - 35.75 करोड़
सोमवार - 24 करोड़
मंगलवार - 25 करोड़
बुधवार - 21.5 करोड़
गुरुवार - 10.02 करोड़ (शाम 6 बजे तक)
कुल - 163.77 करोड़ (गुरुवार शाम 6 बजे तक)
ट्रेड एनालिस्ट क्या कह रहे हैं?
ट्रेड प्रेडिक्शन के मुताबिक दूसरे वीकेंड तक फिल्म भारत में 220 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगी। वहीं वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में इस एक्टर काे मिला भरत का रोल, कहा- शुक्रगुजार हूं




