रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में इस एक्टर काे मिला भरत का रोल, कहा- शुक्रगुजार हूं
4 months ago | 5 Views
रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। हाल ही में इसका पहला लुक सामने आया था जिसमें तीनों की एक झलक देखने को मिली थी। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म में भगवान राम के भाई भरत का किरदार मराठी एक्टर निभा रहे हैं। उन्होंने खुद कन्फर्म किया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं।
"ये मौका मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं"
मराठी एक्टर अदिनाथ कोठारे ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, “रामायण सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कहानी है। इसका हिस्सा बनना मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।” उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ये रोल मुकेश छाबड़ा ने दिलाया है और नितेश तिवारी ने उन पर भरोसा दिखाया है। अदिनाथ बोले, “मैं मुकेश छाबड़ा सर, नितेश सर और नमित मल्होत्रा सर का बहुत शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मुझ पर भरोसा करके भरत जैसा बड़ा रोल दिया।”

“बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है”
अदिनाथ ने ये भी बताया कि इस फिल्म की तैयारी और काम करने का तरीका बहुत अलग और बड़ा है। अदिनाथ बोले, “रामायण जैसी फिल्म बहुत सोच-समझकर और बड़े लेवल पर बनाई जा रही है। ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता। ये फिल्म सिर्फ एक्टिंग का मौका नहीं है, बल्कि इसके जरिए मैं एक एक्टर और इंसान के तौर पर भी बहुत कुछ सीख रहा हूं। इतनी बड़ी फिल्म कैसे बनाई जाती है, ये कोई फिल्म स्कूल नहीं सिखा सकता।”
भरत का रोल कितना अहम?
भरत, राम के छोटे भाई हैं जो हमेशा अपने बड़े भाई के आदर्शों पर चलते हैं। वो कहानी में बेहद इमोशनल और मजबूत किरदार हैं। ऐसे में अदिनाथ को ये रोल मिलना उनके करियर में एक बड़ी बात मानी जा रही है।
अगर चाहो तो मैं इसी कंटेंट का social media post, script या voiceover version भी बना दूं — **The Ghoonghat Voice** के लिए भी! बताना बस।
ये भी पढ़ें: BO: सैयारा ने मंडे की कमाई में छावा को पछाड़ा, तरण आदर्श ने बताया मंगलवार को क्यों बनेगा इतिहास
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




