रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया कव्वाली ट्रैक ‘इश्क जलाकर कारवां’ रिलीज, फैंस ने किया दिल से स्वागत

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया कव्वाली ट्रैक ‘इश्क जलाकर कारवां’ रिलीज, फैंस ने किया दिल से स्वागत

7 days ago | 5 Views

रणवीर सिंह स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ से नया गाना ‘इश्क जलाकर कारवां’ आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। फिल्म निर्माताओं नेइंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि ट्रेलर को मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद, फैंस की भारी मांग पर यह गाना जारी किया गया है।

‘इश्क जलाकर कारवां’ एक दमदार कव्वाली ट्रैक है, जो रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है। गाने को शाश्वत सचदेव, शहजाद अली, सुभदीपदास चौधरी और अरमान खान ने अपनी आवाज़ दी है। इसकी दिलकश धुन शाश्वत सचदेव और रोशन लाल द्वारा तैयार की गई है। गाने में सूफियानाअंदाज़ और ऊर्जावान बीट्स का ऐसा संगम है, जिसने दर्शकों को तुरंत अपनी ओर खींच लिया है।

YouTube पर आते ही छाया रणवीर की Dhurandhar का कव्वाली ट्रैक, सुनते ही भूल  जाएंगे 'सैयारा' के गाने - ishq jalakar karvaan makers drop qawwali song  from ranveer singhs multi starre trending

फिल्म की बात करें तो आदित्य धर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘धुरंधर’ में बॉलीवुड की भारी-भरकम स्टारकास्ट शामिल है— रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर मेकर्स ने अभी तक ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि ‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेनस्पाई-थ्रिलर एक्शन फिल्म होगी, जिसमें रणवीर सिंह एक जबरदस्त, तीखे और इंटेंस अंदाज़ में दिखेंगे।

धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, और ट्रेलर व इस नए गाने की सफलता को देखते हुए दर्शकों की उत्सुकता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है।
ये भी पढ़ें: विजय सेतुपति की एंट्री से गूँज उठा ‘अरासन’: वड़ा चेन्नई यूनिवर्स में मचा महाभूकंप!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!


# रणवीर सिंह     # धुरंधर    

trending

View More