विजय सेतुपति की एंट्री से गूँज उठा ‘अरासन’: वड़ा चेन्नई यूनिवर्स में मचा महाभूकंप!

विजय सेतुपति की एंट्री से गूँज उठा ‘अरासन’: वड़ा चेन्नई यूनिवर्स में मचा महाभूकंप!

9 days ago | 5 Views

तमिल सिनेमा के फैंस के बीच जिस पल का इंतज़ार था, वह आखिरकार आ ही गया—‘अरासन’ की टीम ने विजय सेतुपति को ऑफिशियली फिल्ममें वेलकम कर लिया है, और सोशल मीडिया पर तब से लेकर अब तक उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा। प्रोड्यूसर कलैपुली एस. थानू द्वारा जारीकिया गया स्टाइलिश पोस्टर और कैप्शन—“इंसानियत जुड़ती है, महानता दिखती है”—ने लॉन्च को तुरंत एक इमोशनल और मेगा-स्टारडम वालीचमक दे दी।

विजय सेतुपति की एंट्री सिर्फ एक कास्टिंग अपडेट नहीं, बल्कि एक बड़ा कास्टिंग कूप है। पहली बार वह वेत्रिमारन और वी क्रिएशंस के साथ कामकर रहे हैं—और वह भी वड़ा चेन्नई यूनिवर्स जैसे सॉलिड, ग्रिट्टी और फैंस के फेवरेट स्पेस में। सिलंबरासन TR पहले से ही फिल्म को लीड कर रहे हैं,और अब सेतुपति के जुड़ने से यह गैंगस्टर सागा अपने आप ही तमिल सिनेमा की सबसे भारी फिल्मों की लिस्ट में चढ़ गई है।

यौन शोषण के आरोप पर विजय सेतुपति ने किया रिएक्ट, लोगों को बताया- ' जो मुझे  जानता है वो इस पर हंस रहा है... | Times Now Navbharat

16 अक्टूबर 2025 को आए धमाकेदार प्रोमो ने आग में घी डालने का काम किया। अनिरुद्ध रविचंदर की बीट्स ने पहले ही संकेत दे दिया है किअरासन सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक अटैक बनने वाली है। और अब जब 24 नवंबर से शूटिंग शुरू होने वाली है, फैंस में बेसब्री और बढ़गई है—खासतौर पर इस चर्चा के बीच कि एंड्रिया जेरेमिया भी फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं।

‘अरासन’ वह दुनिया दिखाने का वादा करती है जिसे वेत्रिमारन सबसे अच्छे से जानते हैं—नॉर्थ चेन्नई की धड़कती गलियाँ, शक्तिशाली गैंगों कीटकराहट, रॉ इमोशंस और कड़क एक्शन। सिलंबरासन TR की इंटेंसिटी, विजय सेतुपति की शार्प स्क्रीन प्रेज़ेंस और वेत्रिमारन की सिग्नेचर कहानी—यह कॉम्बिनेशन दर्शकों को सीट से बाँधे रखने वाला है।

अभी तो बस एक पोस्टर से हलचल मची है—सोचिए, जब फिल्म आएगी तब क्या होगा। एक बात तो तय है: अरासन सिर्फ एक फिल्म नहीं, एकसिनेमैटिक तूफान बनने जा रही है, और यह तूफान अभी शुरू हुआ है।
ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर ने रेजांग ला की 63वीं सालगिरह पर 120 बहादुर का नया पोस्टर शेयर किया
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# तमिल सिनेमा     # विजय सेतुपति    

trending

View More