Raid 2 Box Office Day 31: एक महीने बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही 'रेड 2', संडे को दिखाया अपना जलवा
6 months ago | 5 Views
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काट रही है। इस मूवी ने 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, लेकिन रिलीज के एक महीने बाद भी इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में अजय के अलावा रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 'रेड 2' में दोनों ही स्टार्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ऐसे में अब 'रेड 2' के 32वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। इस फिल्म को संडे का पूरा फायदा मिला है। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।
32वें दिन 'रेड 2' को मिला जमकर प्यार
'रेड 2' साल 2018 में आई अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म रेड का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसकी सफलता को देखते हुए मेकर्स 'रेड 2' लेकर आए और इसने किसी को निराश भी नहीं किया। 'रेड 2' के सामने इस वक्त राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' खड़ी है। इसके बावजूद ये अजय की फिल्म ने हार नहीं मानी। ऐसे में अब 'रेड 2' के 32वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'रेड 2' ने रविवार को घरेलू बॉक्स पर 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 168.50 करोड़ रुपये हो चुका है।

डे वाइज देखें 'रेड 2' का कलेक्शन
डे 1- 19.25 करोड़
डे 2- 12 करोड़
डे 3- 18 करोड़
डे 4- 22 करोड़
डे 5- 7.5 करोड़
डे 6- 7 करोड़
डे 7- 4.75 करोड़
डे 8- 5.25 करोड़
डे 9- 5.00 करोड़
डे 10 - 8.25 करोड़
डे 11 - 11.75 करोड़
डे 12- 4.85 करोड़
डे 13- 4.5 करोड़
डे 14- 3.25 करोड़
डे 15- 3.00 करोड़
डे 16- 3.00 करोड़
डे 17- 4.15 करोड़
डे 18- 5.65 करोड़
डे 19- 1.85 करोड़
डे 20- 2.25 करोड़
डे 21- 1.75 करोड़
डे 22- 1.75 करोड़
डे 23 - 1.00 करोड़
डे 24 - 1.85 करोड़
डे 25- 2.4 करोड़
डे 26- 0.75 लाख
डे 27- 0.85 लाख
डे 28- 0.7 लाख
डे 29- 0.7 लाख
डे 30- 0.60 लाख
डे 31- 1.15 करोड़
डे 32- 1.65 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 168.50 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Day 9: वीकेंड में रॉकेट बनी 'भूल चूक माफ', शनिवार को ऑडियंस ने जमकर बरसाया प्यारGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




