Bhool Chuk Maaf Day 9: वीकेंड में रॉकेट बनी 'भूल चूक माफ', शनिवार को ऑडियंस ने जमकर बरसाया प्यार

Bhool Chuk Maaf Day 9: वीकेंड में रॉकेट बनी 'भूल चूक माफ', शनिवार को ऑडियंस ने जमकर बरसाया प्यार

6 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की टाइम लूम कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार के अपोजिट एक्ट्रेस वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आ रही हैं। इस मूवी में आपको एक फ्रेश कंटेंट देखने को मिलेगा। 'भूल चूक माफ' ने 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। मूवी को क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। एक बार फिर से राजकुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। 'भूल चूक माफ' को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब इसके शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है, जो बेहद शानदार है। तो चलिए जानते हैं इसने कितना कलेक्शन कर लिया है।

Bhool Chuk Maaf to release in theatres on May 23 after court settles  Maddock Films–PVR Inox dispute

शनिवार को रॉकेट बनी 'भूल चूक माफ'

राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' के साथ दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की मूवी 'केसरी वीर' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। वहीं, अजय देवगन की 'रेड 2' पहले से ही कब्जा जमाए खड़ी थी। इन दोनों फिल्मों के बावजूद 'भूल चूक माफ' ने कमाई के मामले में मेकर्स को निराश नहीं किया और हर दिन बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। 'भूल चूक माफ' ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपए से खाता खोला। वहीं, इसने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ी और शनिवार को 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऐसे में अब इसके वीकेंड में कमाल कर दिखाया है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'भूल चूक माफ' ने 9वें को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये और भी शानदार कलेक्शन करेग।

डे वाइज देखें 'भूल चूक माफ' का कलेक्शन

डे 1- 7 करोड़

डे 2- 9.5 करोड़

डे 3- 11.5 करोड़

डे 4- 4.5 करोड़

डे 5- 4.75 करोड़

डे 6- 3.5 करोड़

डे 7- 3.35 करोड़

डे 8- 3.25 करोड़

डे 9- 5.15 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 52.50 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Raid 2 Box Office Day 31: रुकने का नाम नहीं ले रही 'रेड 2', शनिवार को किया इतना कलेक्शन

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भूल चूक माफ     # राजकुमार राव    

trending

View More