OTT Release: कब और कहां देखें 'भूल चूक माफ'? जानिए कितना था बजट और अभी तक कितने कमाए
6 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' अनाउंसमेंट के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बनी रही है। फिल्म के टीजर ने फैंस में काफी एक्साइटमेंट पैदा किया था, और फिर ट्रेलर ने और भी ज्यादा बेताब कर दिया। लेकिन जब फिल्म रिलीज ही होने जा रही थी, तभी यह कानूनी मामले में उलझ गई और मेकर्स ने ओटीटी की जगह इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया। थिएटर्स में धूम मचाने के बाद अब फाइनली यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। तो जान लीजिए कि आप इसे ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे।
कब और कहां रिलीज होगी 'भूल चूक माफ'?
टाइम लूप में फंसे एक शख्स की कहानी सुनाती इस फिल्म को मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने जा रहे हैं। 'भूल चूक माफ' ओटीटी पर 6 जून को रिलीज होगी। क्योंकि थिएटर्स के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है, इसलिए भी फैंस का एक्साइटमेंट लेवल ज्यादा है, क्योंकि फिल्म को सिनेमाघरों में कैसा रिस्पॉन्स मिला है यह जनता पहले ही देख चुकी है। पहले जहां इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाना था, वहीं मेकर्स ने आखिरी वक्त पर इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला कर लिया।

पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है फिल्म
लेकिन जब पीवीआर ने केस कर दिया तो मेकर्स के पास इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने के अलावा कोई चॉइस नहीं बची। फिल्म की थिएटर रिलीज और ओटीटी रिलीज में बहुत लंबा गैप नहीं रखा गया है, जिसकी वजह से फैंस की खुशी गई गुना हो गई है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिलीज के बाद से लेकर आखिर तक फिल्म 75 करोड़ के लगभग कमाई कर चुकी है। महज 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है, लेकिन अब देखना यह है कि ओटीटी पर इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
ये भी पढ़ें: रो पड़ीं उषा नाडकर्णी, बोलीं- घर में अकेली हूं, डर लगता है मैं गिरूंगी, किसको मालूम नहीं पड़ेगाGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




