रो पड़ीं उषा नाडकर्णी, बोलीं- घर में अकेली हूं, डर लगता है मैं गिरूंगी, किसको मालूम नहीं पड़ेगा

रो पड़ीं उषा नाडकर्णी, बोलीं- घर में अकेली हूं, डर लगता है मैं गिरूंगी, किसको मालूम नहीं पड़ेगा

6 months ago | 5 Views

अंकिता लोखंडे ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में उन्होंने अपने 16 साल के सफर का जश्न मनाने के लिए अपने मुंबई स्थित घर में पार्टी रखी। इस पार्टी में उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी को भी इन्वाइट किया। याद दिला दें, उषा नाडकर्णी ने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में उनकी सास सविता देशमुख की भूमिका निभाई थी। जब पार्टी के दौरान अंकिता और उषा की मुलाकात हुई तो दोनों ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया।

सामने आए वीडियो में 79 साल की उषा नाडकर्णी, अंकिता लोखंडे से कहती हैं, “घर में अकेली हूं ना, डर लगता है मैं गिरूंगी, किसको मालूम नहीं पड़ेगा। मेरे भाई का पिछले साल 30 जून के दिन निधन हो गया था। जब उसको बताती थी न कि मुझे इस चीज की जरूरत है या इस बात की परेशानी है तो वह दौड़कर मेरे पास आ जाता था। अब, मैं किसे बताऊं?”

Usha Nadkarni Of Pavitra Rishta Reveals She Scared To Live Alone At The Age  Of 79 In Mumbai - 79 की उम्र में मुंबई में अकेले रहने पर मजबूर हैं सुशांत  सिंह

उषा की बातें सुनकर अंकिता और उनके पति विकी जैन इमोशनल हो गए। अंकिता बोलीं, "आई बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं, वो अकेली रहती हैं। वो इतने सालों से अकेली रह रही हैं। मैं बहुत सालों से आई को देख रही हूं।”

फिर अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। अंकिता ने कहा, “सुशांत इतना अच्छा एक्टर था। वह मेरी बहुत मदद करता था क्योंकि जब मैं एक्टर्स के सामने जाती थी तो मुझे बहुत डर लगता था कि मैं कैसे इतने बड़े-बड़े लोगों के सामने सीन करूंगी। तो वो मुझे सिखाता था।”

ये भी पढ़ें: सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी रेखा की यह फिल्म, पहले देखी है फिर भी नया होगा एक्सपीरियंस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More