‘मिराय’ ने मचाया तहलका: 6 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल, दर्शकों का मिला जबरदस्त प्यार

‘मिराय’ ने मचाया तहलका: 6 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल, दर्शकों का मिला जबरदस्त प्यार

2 months ago | 5 Views

तेलुगु सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म ‘मिराय’ ने रिलीज के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 12 सितंबर को रिलीज हुई इसफिल्म ने महज छह दिनों में ही वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, जो इसे इस साल की सबसे तेजी से कमाई करने वालीफिल्मों में से एक बना देता है। तेजा सज्जा और मनोज मांचू जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रहीहै।

फिल्म की ओपनिंग ही जबरदस्त रही। पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई के बाद ‘मिराय’ ने हर दिन अपनी रफ्तार बढ़ाई और चौथे दिन तक भारतमें इसका नेट कलेक्शन 51.24 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके बाद विदेशी बाजारों, खासकर नॉर्थ अमेरिका में भी फिल्म ने 2 मिलियन डॉलर(करीब 16.6 करोड़ रुपये) से ज्यादा का कारोबार किया, जिससे फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच गया।

Mirai Collection Day 4: हो गया खेल या बन गई रेल! मंडे को मिराई ने कर डाली  चौंकाने वाली कमाई - mirai box office collection day 4 teja sajja starrer  action thriller

फिल्म के लीड एक्टर तेजा सज्जा ने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि यह सफलता दर्शकों के समर्थन और प्रेम कीवजह से ही संभव हो पाई है। गौरतलब है कि तेजा की पिछली फिल्म ‘हनु-मान’ भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी, जिससे यह साबित होता हैकि वे अब साउथ सिनेमा के भरोसेमंद नाम बन चुके हैं।

कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी नौ रहस्यमयी ग्रंथों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिनमें ऐसी शक्तियां छिपी हैं जिससे एकइंसान देवता बन सकता है। इन ग्रंथों को सम्राट अशोक ने अलग-अलग योद्धाओं को सौंपकर सुरक्षित रखने का आदेश दिया था। यह फैंटेसी-एक्शनड्रामा दर्शकों को न सिर्फ विजुअल ट्रीट देता है, बल्कि भारतीय इतिहास और पौराणिकता का आधुनिक मेल भी दिखाता है।

‘मिराय’ को टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में श्रिया सरन, रितिका नायक, जगपतिबाबू और जयराम जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया है। म्यूजिक कंपोज़र गौरा हरी, एडिटर श्रीकर प्रसाद औरसिनेमैटोग्राफर-डायरेक्टर कार्तिक गट्टामनेनी की टीम ने मिलकर इसे एक तकनीकी रूप से बेहतरीन फिल्म बना दिया है। फिल्म की सफलता यहदिखाती है कि भारतीय सुपरहीरो यूनिवर्स अब वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: मोहनलाल की ‘वृषभा’ का फर्स्ट लुक आउट, टीजर जल्द रिलीज़ होगा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

trending

View More