मोहनलाल की ‘वृषभा’ का फर्स्ट लुक आउट, टीजर जल्द रिलीज़ होगा
2 months ago | 5 Views
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल एक बार फिर बड़े परदे पर एक भव्य पौराणिक दुनिया लेकर लौट रहे हैं। उनकी अगली फिल्म ‘वृषभा’(Vrusshabha) का फर्स्ट लुक पोस्टर आज जारी कर दिया गया है — और कहना गलत नहीं होगा कि यह झलक वाकई में इंपैक्टफुल है। पोस्टरमें मोहनलाल एक त्रिशूलनुमा अस्त्र और ढाल के साथ बेहद इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी एक चमकती आंख और क्रोधित चेहरा इस बात काइशारा कर रहे हैं कि फिल्म में एक गहरी और शक्तिशाली कहानी देखने को मिलने वाली है।
मोहनलाल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा – "युद्ध, भावनाएं और दहाड़", और इसी के साथ उन्होंने एक और बड़ी खबर दी: फिल्म का टीज़र 18 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगा। इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
‘वृषभा’ एक एक्शन-ड्रामा है जिसे नंदा किशोर ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म एक पौराणिक पृष्ठभूमि में सेट है, और इसके भव्यविज़ुअल्स, युद्ध के दृश्य और इमोशनल ड्रामा की झलक पहले पोस्टर से ही मिल रही है। इसे कनेक्ट मीडिया, बालाजी टेलीफिल्म्स और अभिषेकएस. व्यास स्टूडियोज मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं।

पैन-इंडिया अपील
फिल्म को मलयालम और तेलुगु में एकसाथ शूट किया गया है और इसे हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज़ किया जाएगा। यानी ‘वृषभा’ एक सच्चीपैन-इंडिया फिल्म है जो देशभर के दर्शकों को टारगेट कर रही है। भव्य सेट, पौराणिक एस्थेटिक्स और सुपरस्टार मोहनलाल का दमदार प्रेजेंस — यहसब मिलकर फिल्म को एक मेगा इवेंट बना सकते हैं।
‘वृषभा’ से पहले मोहनलाल इस साल ‘एल2: एम्पुरान’, ‘थुडरम’, और ‘कन्नप्पा’ में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, वह अपनी लोकप्रिय ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म की भी घोषणा कर चुके हैं, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। अब सभी की निगाहें हैं 18 सितंबर पर, जब ‘वृषभा’ का टीज़र दर्शकों के सामने आएगा। ये देखना दिलचस्प होगा कि मोहनलाल इस बार अपने दर्शकों को कैसे चौंकाते हैं।
ये भी पढ़ें: क्या है Mirai का मतलब, तेजा सज्जा ने बताया क्यों रखा फिल्म का ये नाम ?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




