Metro In Dino Box Office Day 14: 'मेट्रो इन दिनों' हर दिन करोड़ों में कर रही कमाई, जानें टोटल
4 months ago | 5 Views
निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' सिनेमाघरों में 4 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई है। मल्टीस्टारर इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। अनुराग ने अपनी फिल्म में एक बार फिर से रिश्तों को बेहद खूबसूरती से दिखाया। 'मेट्रो इन दिनों' को क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। फिल्म के रिलीज हुए आज 14 दिन हो गए हैं। इसी बीच अब गुरुवार के दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो काफी शानदार है।
रिलीज के 14 दिनों बाद भी जारी है कमाई
अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' साल 2007 में आयी फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है। ये फिल्म भी काफी पसंद की गई थी। फिल्म के कास्ट की बात करें तो इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता अहम किरदार में हैं। ऐसे में अब 'मेट्रो इन दिनों' के गुरुवार के दिन के शुरुआती कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मेट्रो इन दिनों' ने 14वें दिन खबर लिखने तक 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये अभी फाइनल आंकड़ा नहीं है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 44.00 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि वीकेंड में इसका कलेक्शन बढ़ेगा।
डे वाइज देखें 'मेट्रो इन दिनों' का कलेक्शन
डे 1- 3.5 करोड़
डे 2- 6 करोड़
डे 3- 7.25 करोड़
डे 4- 2.5 करोड़
डे 5- 3 करोड़
डे 6- 2.35 करोड़
डे 7- 2.25 करोड़
डे 8- 2.35 करोड़
डे 9 - 4.65 करोड़
डे 10- 4.65 करोड़
डे 11- 1.25 करोड़
डे 12- 1.65 करोड़
डे 13- 1.35करोड़
डे 14- 1.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 44.00 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा देख भाई कुश की आंखों में थे आंसू, कहा- उनमें कुछ खास है




