सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा देख भाई कुश की आंखों में थे आंसू, कहा- उनमें कुछ खास है
4 months ago | 5 Views
साल 2013 में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप हुई हो, लेकिन इस फिल्म में सोनाक्षी की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। अब सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने लुटेरा के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि लुटेरा देखने के बाद उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा कि उनकी परफॉर्मेंस देखकर उन्हें लगा था कि सोनाक्षी सिन्हा बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं।
लुटेरा देखने के बाद कुछ की आंखों में थे आंसू
जूम से खास बातचीत में कुश सिन्हा ने कहा, "एक आम आदमी या दर्शक के तौर पर मैंने जब लुटेरा देखी तो मैं समझ गया था कि वो बहुत टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लेकिन शायद उन्होंने अपनी मशीनरी को ओवरड्राइव में डाल दिया हो। लेकिन वो बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं। तो मुझे वो याद है। जब मैंने वो फिल्म देखी तो मेरी आंखों में आंसू थे उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद। उस वक्त मुझे पता था कि उनमें कुछ खास है।"
कुश ने की बहन सोनाक्षी की तारीफ
कुश ने आगे कहा, “वो एक ट्रेंड एक्टर नहीं हैं। वो कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गई हैं। वो बस एक गहरे पूल के आखिर में कूद गईं और इसका क्रेडिट अभिनव कश्यप और सलमान भाई को जाता है जिन्होंने सोनाक्षी को मौका दिया और उन्हें डायरेक्ट किया। वो एक नेचुरल टैलेंट हैं। यही मुझे याद है, एक दर्शक के तौर पर उन्होंने मुझपर छाप छोड़ी है।”
बता दें, सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा अपनी फिल्म निकिता रॉय से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और परेश रावल अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: अगली फिल्म में भूत बनेंगी करीना कपूर, अपने से कम उम्र के एक्टर संग करेंगी रोमांस?




