Maalik Box Office: एक हफ्ते में राजकुमार राव की 'मालिक' ने छापे इतने करोड़, जानें गुरुवार का हाल
4 months ago | 5 Views
Maalik Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की एक्शन ड्रामा फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। 'मालिक' के साथ राजकुमार एक बार फिर से अपने उसी दबंग अंदाज में लौटे हैं। फिल्म में एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब 'मालिक' के गुरुवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं क्या रहा हाल?
जारी है 'मालिक' की शानदार कमाई
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' को पुलकित ने डायरेक्ट किया है। 'मालिक' में राजकुमार गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। मूवी के कास्ट की बात करें तो इसमें राजकुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकार भी हैं। राजकुमार की फिल्म 'मालिक' ने ओपनिंग डे पर 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसी बीच अब 'मालिक' के गुरुवार के शुरुआती कलेक्शन सामने आ चुकेहैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'मालिक' ने सातवें दिन को खबर लिखने तक 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये अभी फाइनल आंकड़ा नहीं है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे। 'मालिक' के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 21.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
डे वाइज देखें 'मालिक' का कलेक्शन
डे 1- 3.75 करोड़
डे 2- 5.25 करोड़
डे 3- 5.25 करोड़
डे 4- 1.75 करोड़
डे 5- 2.1 करोड़
डे 6- 1.75 करोड़
डे 7- 1.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 21.10 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)




