BO: सैयारा ने मंडे की कमाई में छावा को पछाड़ा, तरण आदर्श ने बताया मंगलवार को क्यों बनेगा इतिहास

BO: सैयारा ने मंडे की कमाई में छावा को पछाड़ा, तरण आदर्श ने बताया मंगलवार को क्यों बनेगा इतिहास

4 months ago | 5 Views

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा मंडे टेस्ट में पास हो चुकी है। रिलीज के बाद पहला सोमवार शानदार रहा। इसके साथ ही फिल्म ने टोटल 108.75 करोड़ का नेट बिजनस (भारत में) कर लिया है। वीकेंड में सैयारा मूवी का ग्राफ बढ़ने के बाद लोगों की नजर मंडे कलेक्शन पर टिकी थी। इस दिन फिल्म ने 24.25 करोड़ रुपये कमा लिए। इसके साथ ही सैयारा इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। मंडे कमाई के मामले में इसने छावा को पछाड़ दिया है। वहीं तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म मंगलवार को इतिहास बना सकती है। इसकी वजह भी बताई।

मंडे रहा मैजिकल

मोहित सूरी की फिल्म सैयारा के इंडस्ट्री भर में चर्चे हैं। मूवी को काफी माउथ पब्लिसिटी मिल चुकी है और ताबड़तोड़ कमाई जारी है। अब मूवी बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने सैयारा की मंडे की कमाई पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, फिर से ऐतिहासिक, सैयारा का रिकॉर्ड बुक्स को फिर से लिखना जारी है। मंडे को भी फिल्म ने धमाल मचा दिया- ये वर्किंग डे था, फिर भी फिल्म ने थमने का कोई सिग्नल नहीं दिया। सोमवार का आंकड़ा शुक्रवार से ज्यादा है, यह अविश्सनीय है।

Saiyaara BO Day 2: दो दिन में ही सैयारा ने वसूला अपना बजट! बॉक्स ऑफिस पर रच  दिया इतिहास - saiyaara box office collection day 2 ahaan pandey aneet padda  starrer 24 crores | Moneycontrol Hindi

मंडे की कमाई में छावा पीछे

तरण ने आगे लिखा है, न सिर्फ सबसे बड़ी ओपनर, न सिर्फ सबसे बड़ा वीकेंड सैयारा न्यूकमर्स की पहले मंडे को कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं सैयारा के सोमवार के नंबर्स हाउसफुल 5, रेड 2 और सितारे जमीन पर...इन सबसे आगे है। इतना ही नहीं सैयारा ने मंडे की कमाई में 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा (पहला मंडे 24 करोड़) को भी पछाड़ दिया है।

मंगलवार होगा धमाकेदार

तरण आदर्श ने मंगलवार को भी सैयारा के लिए अच्छा दिन बताया है। उन्होंने लिखा है कि ब्लॉकबस्टर मंगलवार की शुरुआत कर दी गई है। टिकट प्राइस पर डिसकाउंट हो गया है और अडवांस सेल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैयारा मंगलवार को भी इतिहास बनाएगी।

सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शुक्रवार- 22 करोड़ रुपये

शनिवार- 26.25 करोड़ रुपये

संडे- 36.25 करोड़ रुपये

सोमवार- 24.25 करोड़ रुपये

टोटल: ₹ 108.75 करोड रुपये

ये भी पढ़ें: सच्ची घटना पर आधारित था GOW का क्लाइमैक्स सीन, घंटों तक लाश से बातें करता रहा था कातिल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More