प्रभास की ‘द राजा साब’ का हिंदी ट्रेलर रिलीज – धमाकेदार एंटरटेनर!!
2 months ago | 5 Views
इंतजार खत्म हुआ! प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ का हिंदी ट्रेलर आ चुका है और कहना गलत नहीं होगा – ये ट्रेलर धमाका है। प्रभासएकदम नए अंदाज़ में नजर आ रहे हैं – राजा के रूप में, लेकिन कहानी में है जबरदस्त ट्विस्ट! फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगीऔर ट्रेलर देखकर साफ है – ये फिल्म दर्शकों को हिला कर रख देगी।
फिल्म को डायरेक्ट किया है मारुति ने और इसे प्रोड्यूस किया है टी.जी. विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने, पीपल मीडिया फैक्ट्री बैनर के तहत। फिल्ममें प्रभास के साथ हैं संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालाविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार और जरीना वहाब – मतलब स्टार पावर की कोई कमीनहीं है! ये फिल्म सिर्फ डरावनी नहीं है, इसमें है ह्यूमर, इमोशन और फैमिली ड्रामा – यानी पूरी फैमिली के लिए एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज।
संगीत दिया है थमन एस ने, जो पहले भी कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं। फिल्म में इंडिया का सबसे बड़ा हॉरर सेट बनाया गया है – इतने बड़े स्केल परडर पहले कभी नहीं देखा गया। लेकिन फिल्म सिर्फ डर नहीं दिखाती, ये प्यार, रिश्तों और विरासत की कहानी भी कहती है – जो इसे दिल से जुड़नेवाली बनाती है।
‘द राजा साब’ एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। प्रभास इस फिल्म में एकदम नए अंदाज़ मेंनजर आ रहे हैं, और ट्रेलर देखकर लगता है कि ये फिल्म 2026 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन सकती है। तैयार हो जाइए – राजा वापस आ गया है,इस बार डर के साथ!
ये भी पढ़ें: लोका चैप्टर 2’ की पहली झलक रिलीज — टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान की टक्कर तय!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# प्रभास # राजा साहब




