धर्मा प्रोडक्शंस ने मनाई ब्रह्मास्त्र की 3वीं सालगिरह, एक स्पेशल वीडियो शेयर किया
2 months ago | 5 Views
तीन साल पहले, 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म ब्रहमास्त्र: पार्ट वन – शिवा ने बॉलीवुड में एक नया इतिहास रचा था। आज धर्मा प्रोडक्शंसने इस खास मौके पर एक भावुक वीडियो शेयर कर फिल्म की तीसरी सालगिरह मनाई, जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रेम और प्रकाश की शक्ति का जश्नमनाते हुए।"
यह सिर्फ एक याद नहीं, बल्कि फिल्म की आज भी दर्शकों के दिलों में गहरी जगह बनाने और भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित इस महाकाव्य कीनिरंतर बढ़ती लोकप्रियता का जश्न है। ब्रहमास्त्र ने अपनी तकनीकी दक्षता, दमदार कहानी और बड़े पैमाने पर बनाए गए दृश्यों के साथ हिंदी सिनेमा मेंएक नया अध्याय जोड़ा।

फिल्म के निर्देशक और लेखक आयान मुखर्जी ने इस कहानी को जीवंत किया, जबकि करण जौहर, अपूर्वा मेहता, हीरो यश जौहर, नमित मल्होत्रा, मारिज़ डीसौजा और खुद आयान मुखर्जी ने इसे धर्मा प्रोडक्शंस, स्टारलाइट पिक्चर्स, प्राइम फोकस और स्टार स्टूडियोज़ के बैनर तले बनाया।
इस फिल्म में रणबीर कपूर ने शिवा का किरदार निभाया है, जो एक अनाथ संगीतकार है और जिसे अपनी अंदर छुपी अद्भुत शक्तियों का पता चलताहै। आलिया भट्ट ने ईशा की भूमिका निभाई, जो शिवा के साथ मिलकर ब्रह्मास्त्र को दुष्ट ताकतों से बचाने की जद्दोजहद में जुटी है। इसके साथ हीफिल्म में मौनी रॉय खलनायिका के रूप में, और अमिताभ बच्चन, नागार्जुन के साथ-साथ शाहरुख खान ने खास भूमिका निभाई।
ब्रहमास्त्र ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि भारतीय पौराणिक कथाओं और आधुनिक तकनीक के मेल को सफलतापूर्वक दर्शकों तकपहुंचाया। अब इस महाकाव्य की कहानी के दो और हिस्से बन रहे हैं, जो क्रमशः दिसंबर 2026 और दिसंबर 2027 में रिलीज होंगे।
तीसरी सालगिरह पर धर्मा प्रोडक्शंस का यह जश्न दर्शाता है कि यह फिल्म केवल एक याद नहीं, बल्कि एक लंबी यात्रा की शुरुआत है। आने वालेसमय में ब्रहमास्त्र की नई कहानियों के साथ, यह फ्रैंचाइजी बॉलीवुड में अपनी जगह और भी मजबूत करेगी।
ये भी पढ़ें: सलमान ख़ान ने शेयर किया “बैटल ऑफ गलवान” का नया लुक
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ब्रह्मास्त्र # करण जौहर




