सलमान ख़ान ने शेयर किया “बैटल ऑफ गलवान” का नया लुक

सलमान ख़ान ने शेयर किया “बैटल ऑफ गलवान” का नया लुक

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान ने अपनी आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान से जुड़ा एक नया लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बादफैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हाल ही में सिकंदर की सफलता का जश्न मनाने के बाद अब सलमान एक बिल्कुल अलग और गम्भीरकिरदार में नज़र आने वाले हैं। लद्दाख से सामने आई तस्वीर में सलमान सैनिक की वर्दी पहने खून से लथपथ दिख रहे हैं, मानो वह असली मोर्चे सेलौटे हों। उन्होंने फोटो के साथ सिर्फ एक शब्द लिखा –“#BattleOfGalwan,” जो उनकी तैयारी और फिल्म के गम्भीर विषय को बयां करने केलिए काफी था।

यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, जब भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच दशकों बाद सबसे घातक भिड़ंत हुई थी। डायरेक्टरअपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म का उद्देश्य केवल युद्ध दिखाना नहीं बल्कि उन जवानों की जिजीविषा और त्याग को भी सामने लाना है, जिन्होंने देश की सरहद पर जान की बाज़ी लगाई।

Salman Khan first look revealed from Battle of Galwan | 'बैटल ऑफ गलवान' से सलमान  खान का फर्स्ट लुक रिवील: बदन पर सेना की वर्दी, टपकता खून और आंखों में दिखा  देश

बैटल ऑफ गलवान में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। इसके अलावा फिल्म में जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह,हीरा सोहल्ल, अभिलाष चौधरी और विपिन भारद्वाज जैसे कलाकार भी शामिल हैं। कास्टिंग से लेकर कथानक तक, फिल्म को एक गहन औरयथार्थवादी अनुभव देने की कोशिश की जा रही है।

फिल्म न केवल एक एक्शन-पैक्ड ड्रामा होगी बल्कि भावनाओं से भी भरपूर होगी, जिसमें मातृभूमि के लिए बलिदान और सैनिकों की अटूट जिजीविषाको दिखाया जाएगा। सलमान के करियर में इसे अब तक का एक महत्वपूर्ण और दिल को छू लेने वाला किरदार माना जा रहा है। सिनेमाघरों मेंरिलीज़ होते ही यह फिल्म देशभक्ति और वास्तविक घटनाओं पर आधारित सिनेमा की एक बड़ी मिसाल बनने का वादा करती है।

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ का सेकंड ट्रेलर रिलीज हुआ

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बैटल ऑफ गलवान     # सलमान ख़ान    

trending

View More