83 में नहीं बन पा रहा था 'लगान' जैसा क्लाइमैक्स, दो साल की रिसर्च के बाद मिला इस सवाल का जवाब

83 में नहीं बन पा रहा था 'लगान' जैसा क्लाइमैक्स, दो साल की रिसर्च के बाद मिला इस सवाल का जवाब

4 months ago | 5 Views

Bollywood Kissa: कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 सुपरहिट रही थी। भारतीय क्रिकेट टीम के पहला वर्ल्ड कप जीतने की कहानी सुनाती यह फिल्म बनाते वक्त डायरेक्टर कबीर के सामने एक बड़ी चुनौती थी। कबीर खान के सामने एक ऐसा सवाल था जिसकी वजह से फिल्म 2 साल टालनी पड़ गई, डायरेक्टर कबीर खान को एक ऐसे सवाल का जवाब नहीं मिल रहा था जो इस फिल्म को बनाने के लिहाज से बहुत जरूरी था। कबीर खान ने खुद अपने एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाया और यह भी बताया कि उन्होंने कैसे स्मार्ट तरीके से इस सवाल का हल निकाला।

..नहीं बन पा रहा था 'लगान' जैसा प्लॉट

कबीर खान अपनी फिल्म को 'लगान' जैसा सस्पेंस और एक्साइटमेंट देना चाहते थे जो दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दे। कबीर खान जब कहानी लिख रहे थे तो उन्हें समझ आया कि 83 के वर्ल्डकप में ऐसा एक भी मैच नहीं था जो दर्शकों को 'लगान' जैसा सस्पेंस दे सके। इस सवाल का जवाब कबीर खान को 2 साल तक रिसर्च करने के बाद मिला और उसके बाद कबीर खान ने यह फिल्म बनाने का फैसला किया जो ना सिर्फ दर्शकों को काफी पसंद आई, बल्कि इसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा।


83 बनाते वक्त यह थी सबसे बड़ी चुनौती

कबीर खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, "एक स्टोरीटेलर के तौर पर मेरे सामने शुरू में सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि 83 में एक भी मैच ऐसा नहीं था जो आखिरी ओवर तक गया हो। या तो वो (भारतीय क्रिकेट टीम) बुरी तरह हारे थे, या फिर उन्होंने विदेशी टीम की धज्जियां उड़ा दी थीं। तो आखिर वो ड्रामा किस तरह क्रिएट किया जाए कि सिर्फ 4 बॉल में 2 बनाने हैं। मैंने रिसर्च करना शुरू किया और इसी में मुझे 2 साल का वक्त लग गया। मुझे समझ आया कि हर मैच किसी ना किसी की पर्सनल जर्नी थी। किसी का निजी सफर था।"

कबीर खान को मिला इस मुश्किल का हल

कबीर खान ने बताया कि हर मैच किसी ना किसी तरह से एक खिलाड़ी के साथ भावनात्मक अहमियत रखता था। डायरेक्टर ने इसी आइडिया को अपनी फिल्म में उतार दिया और फिर फिल्म को वो कहानी और स्क्रीनप्ले मिला जिसकी वजह से यह फिल्म इतनी लोकप्रिय रही। बता दें कि 83 में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते नजर आए थे और दीपिका पादुकोण ने कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली और इस बायोग्राफिकल ड्रामा को लोगों ने काफी पसंद किया।

ये भी पढ़ें: Saiyaara Records: 'सैयारा' ने आमिर-अक्षय की फिल्मों को पछाड़ा, पहले ही दिन टॉप 10 में बनाई जगह

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# लगान     # 83    

trending

View More