Raid 2 Box Office Day 31: रुकने का नाम नहीं ले रही 'रेड 2', शनिवार को किया इतना कलेक्शन

Raid 2 Box Office Day 31: रुकने का नाम नहीं ले रही 'रेड 2', शनिवार को किया इतना कलेक्शन

6 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की धमाकेदार फिल्म 'रेड 2' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ये फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसे रिलीज हुए आज 31 दिन यानी पूरा महीना हो गया है। इसे बावजूद ये अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए हैं। फिल्म में अजय के अलावा रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 'रेड 2' में दोनों ही स्टार्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ऐसे में अब 'रेड 2' ने एक महीना होते ही अपना आखिरी दांव खेला है। शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।

31वें दिन 'रेड 2' ने की करोड़ों में कमाई

'रेड 2' साल 2018 में आई अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म रेड का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसकी सफलता को देखते हुए मेकर्स 'रेड 2' लेकर आए और इसने किसी को निराश भी नहीं किया। ऐसे में अब 'रेड 2' के 31वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'रेड 2' ने शुक्रवार को घरेलू बॉक्स पर 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 166.85 करोड़ रुपये हो चुका है।

Raid 2 Box Office: शनिवार के दिन करोड़ों में हुआ अजय देवगन स्टारर का कलेक्शन,  देखें आंकड़े | Times Now Navbharat

डे वाइज देखें 'रेड 2' का कलेक्शन

डे 1- 19.25 करोड़

डे 2- 12 करोड़

डे 3- 18 करोड़

डे 4- 22 करोड़

डे 5- 7.5 करोड़

डे 6- 7 करोड़

डे 7- 4.75 करोड़

डे 8- 5.25 करोड़

डे 9- 5.00 करोड़

डे 10 - 8.25 करोड़

डे 11 - 11.75 करोड़

डे 12- 4.85 करोड़

डे 13- 4.5 करोड़

डे 14- 3.25 करोड़

डे 15- 3.00 करोड़

डे 16- 3.00 करोड़

डे 17- 4.15 करोड़

डे 18- 5.65 करोड़

डे 19- 1.85 करोड़

डे 20- 2.25 करोड़

डे 21- 1.75 करोड़

डे 22- 1.75 करोड़

डे 23 - 1.00 करोड़

डे 24 - 1.85 करोड़

डे 25- 2.4 करोड़

डे 26- 0.75 लाख

डे 27- 0.85 लाख

डे 28- 0.7 लाख

डे 29- 0.7 लाख

डे 30- 0.60 लाख

डे 31- 1.15 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 में कम किए गए सेंसुअल विजुअल्स, CBFC ने लगाए ऑडियो कट्स

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रेड 2     # अजय देवगन    

trending

View More